बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार अभिनेत्री विद्या बालन जिन्होंने बॉलीवुड की अनगिनत सफतलम फिल्मों में अपने अभिनय से सभी को अपना दीवाना बनाया हुआ है तथा विद्या ने सबसे पहले उन्होंने 'द डर्टी पिक्चर' की सिल्क स्मिता बनकर फिल्म को प्रमोट किया था और फिर उसके बाद आई उनकी एक और फिल्म जिसका नाम 'कहानी' के प्रचार के लिए भी विद्या ने प्रेग्नेंट महिला बनकर फिल्म का प्रचार किया और उसके बाद 'बॉबी जासूस' में भी उन्होंने कैरेक्टर बनकर ही फिल्म को प्रमोट किया था. अभी सुनने में आया है कि अब विद्या अपनी एक और फिल्म का प्रचार करती हुई हमे नजर आएगी|
बता दे कि फिल्म ‘एक अलबेला’ से मराठी फिल्मों में कदम रखने जा रहीं अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि वह एक लालची कलाकार हैं और वह मराठी फिल्मों में अच्छी भूमिका को पाने की आशा कर रही हैं. फिल्म ‘एक अलबेला’ में विद्या बालन दिवंगत अभिनेत्री गीता बाली की भूमिका में नजर आएंगी|
अभिनेता मंगेश देसाई को दिवंगत अभिनेता भगवान दादा की भूमिका में देखा जाएगा.विद्या ने मुंबई में ‘एक अलबेला’ के एक समारोह में कहा, ‘‘मुझे कुछ फिल्मों की पेशकश की गई थी लेकिन कुछ कारणों से इन चीजों पर काम नहीं हो सका. मैं मलयालम में एक फिल्म कर रही हूं और यह कवियित्री कमला दास के वास्तविक जीवन पर आधारित है.’’ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विद्या ने कहा कि उन्हें वास्तविक जीवन पर आधारित कहानियां आकर्षित करती है|