एक बार एक शराबी बस स्टेण्ड से बाहर निकला और इधर उधर देखने लगा
तभी वहा एक ड्राइवर की वर्दी में एक व्यक्ति गुजरा तो
शराबी ने उससे कहा ओये रिक्शा ले कर आओ
व्यक्ति : में रिक्शा वाला नहीं हु में बस ड्राइवर हुँ
शराबी : ठीक है भाई नाराज मत हो बस ही ले आओ और
मुझे वरसोवा छोड़ कर आओ
एक घर के बाहर पुरानी कबाड़ की कार की बोली लग रही थी
बोली सुन कर एक व्यक्ति बेहोश हो गया
जब व्यक्ति होश में आया तो उसने पूछा इस कबाड़ में ऐसा क्या है जो
इसकी बोली चालीस लाख,पचास लाख लग रही है
नीलामीकर्ता : भाई इस कार का पैतालीस बार एक्सीडेंट हुआ है
और चालीस बार पत्नी की ही मोत हुई है
भाई मेरी बोली एक करोड़