नई दिल्ली : मोबाइल की दुनिया में हर दिन ही कोई न कोई कंपनी एक से बढ़कर एक मोबाइल बाजार में उतारने का दावा करती है और यही कारण है कि मोबाइल का उपयोग करने वाले लोग एक बार ही सही नये मोबाइल का उपयोग करते जरूर है, फिर चाहे मोबाइल, संबंधित कंपनी के दावे पर खरा उतरे या नहीं।
हाल ही में एक और कंपनी Hyveमोबिलिटी ने भारतीय बाजार में जानदार और दमदार स्मार्टफोन उतारने का दावा किया है। कंपनी ने यह दावा किया है कि अभी तक भारतीय लोगो ने जितने भी स्मार्टफोन उपयोग किये है, उनमें से यह बहुत अलग है,
क्योंकि इसमें ऐसी खूबियां है, जो अन्य किसी स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलती है। कंपनी के अनुसार उसका स्मार्टफोन हाईटेक फीचर्स से लैस किया गया है तो वहीं इसमें एडवांस Deca-Core प्रोसेसर भी उपयोग करने वाले लोगों को आकर्षित करेगा।
इसी तरह इसमें जिओ की फोर जी सिम का भी इस्तेमाल करने की सुविधा लोगों को मिलेगी। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि स्मार्टफोन में फुल एचडी स्क्रीन है तथा वे फीचर्स मिलेंगे, जिसकी आकांक्षा लोगों को रहती है।