मोबाइल कंपनी Hyve ने अपना नया 4G स्मार्टफोन Pryme भारत में लॉन्च किया है.शानदार फीचर से लैस हाइव प्राइम के इस हैंडसेट की प्री-बुकिंग ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर 20 नवम्वर से उपलब्ध होगी। इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 है.
स्पेसिफिकेशन
हाइव प्राइम में 5.7 इंच का फुल एचडी (1080×1920 pixels) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB RAM के साथ डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया है. कंपनी का दावा है कि HDR रिकॉर्डिंग के लिए हाइव प्राइम का कैमरा बेस्ट है.
हाइव प्राइम में 3500mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE सपोर्ट दिया गया है.पिछले 6 महीने में हाइव मोबाइल ने ये तीसरा स्मार्टफोन भारतीय मोबाइल मार्केट में उतारा है. हाइव प्राइम से पहले लॉन्च किये स्मार्टफोन स्ट्रॉम और बज्ज 8,499 रुपए और 13,999 रुपए है.