हुंडई वरना ने इस तरह ली शानदार एंट्री, जानिए कीमत, फीचर्स सब
हुंडई वरना ने इस तरह ली शानदार एंट्री, जानिए कीमत, फीचर्स सब
Share:

शानदार कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी वरना सेडान के दो नए ऑटोमैटिक वेरिएंट एसएक्स प्लस एटी पेट्रोल और एसएक्स(ओ) एटी डीज़ल में पेश कर दिए हैं. बता दें कि एसएक्स प्लस एटी की कीमत 11.51 और एसएक्स(ओ) एटी की कीमत 13.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की है. कार में आपको 1.4 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प देखने को मिलेगा. वरना के बेस वेरिएंट ई और ईएक्स में नया डीज़ल इंजन दिया गया है. जहां इनकी कीमत क्रमशः 9.29 लाख रूपए और 9.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तय हुई हैं. 

अब नया डीज़ल इंजन जुड़ने के बाद वरना में कुल चार इंजन का विकल्प मिलने लगेगा. इस लिस्ट में 1.4 लीटर पेट्रोल, 1.6 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर डीज़ल और 1.6 लीटर डीज़ल इंजन शामिल है। 1.4 लीटर इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं 1.6 लीटर इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी शामिल किया गया है. 

एसएक्स प्लस एटी में अधिकांश फीचर एसएक्स वेरिएंट वाले दिए गए हैं. लिस्ट में सनरूफ, वायरलैस मोबाइल चार्जर, मैनुअल सर्टेन और ईको कोटिंग टेक्नोलॉजी से लैस है. वहीं इस में एसएक्स वेरिएंट वाले कुछ फीचर के कमी मिलती है. इस लिस्ट में साइड और सर्टेन एयरबैग, वेंटिलेटेड सीटें, एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट, लैदर अपहोल्स्ट्री, हुंडई ऑटो लिंक और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग का समावेश किया गया है. 

नया 1.4 लीटर डीज़ल इंजन वही इंजन है जो हुंडई क्रेटा के शुरूआती वेरिएंट में दिया जाता है. इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 220 एनएम की है. वहीं 1.6 लीटर डीज़ल इंजन के मुकाबले यह 38 पीएस की कम पावर और 39 एनएम का कम टॉर्क देने में सक्षम है. 

रॉयल एनफील्ड ने उतारी नई थंडरबर्ड 350X, लुक से नजरें हटाना होगा मुश्किल

बढ़ी बजाज की मुश्किलें, नई पल्सर की तस्वीर लीक, नहीं कोई बदलाव

EICMA 2018 : पेट्रोल की झंझट खत्म, Harley Davidson ने पेश की बिना पेट्रोल के चलने वाली बाइक

EIMCA 2018 : TRK 250 ने ली जोरदार एंट्री, 2019 में महाधमाका

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -