Tata Nexon से Hyundai Venue का मुकाबला, जानिए तुलना
Tata Nexon से Hyundai Venue का मुकाबला, जानिए तुलना
Share:

भारत में हाल ही में 2019 Hyudai Venue लॉन्च हुई है. यह Hyudai की भारत में पहली सबकॉम्पैक्ट SUV है. बता दें कि Venue कंपनी की BlueLink कनेक्टेड फीचर्स सूट के साथ आती है. इसके अलावा इसमें पहली बार 1.0-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है. Hyundai Venue का भारतीय बाजार में Tata Nexon से सीधा मुकाबला है. हम आपको इन दोनों ही SUVs के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. ताकी आप अपनी पसंद की कार का चुनाव कर सकें.

भारत में Royal enfield के कई है दीवाने, ये सेलेब्रिटीज भी नहीं है पीछे

कंपनी ने इस खास कार Hyundai Venue को चार वेरिएंट में उपलब्ध कराया है. इनमें, 1.2-लीटर Kappa Dual VTVT में लगा 1,197cc इंजन 83 PS की पावर और 11.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. वहीं, 1.0-लीटर Turbo Kappa 6-Speed Manual और 1.0-लीटर Turbo Kappa Dual VTVT में लगा 998cc इंजन 120 PS की पावर और 17.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इनमें पहले में 6MT और दूसरे में 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन मिलता है. जबकि, 1.4-लीटर U2 CRDi 6-Speed Manual में लगा 1,396cc इंजन 90 PS की पावर और 22.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6MT से लैस है. Hyundai Venue की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,770 मिलीमीटर और ऊंचाई 1605 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 2,500 मिलीमीटर है. Hyundai Venue की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,50,000 रुपये है, जो इसे टॉप-एंड वेरिएंट को 10,84,000 रुपये मे कंपनी ने ब्रिकी के लिए रखा है.

क्या है थर्ड पार्टी बीमा का फायदा, जानिए

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Tata Nexon का 1.2-लीटर Turbocharged Revotron पेट्रोल इंजन 5000 आरपीएम पर 110 PS की पावर और 1750 से 4000 आरपीएम पर 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, 1.2-लीटर Turbocharged Revotronq डीजस इंजन 3750 आरपीएम पर 110 PS की पावर और 1500 से 2750 आरपीएम पर 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इनमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है.Tata Nexon की लंबाई 3994 मिलीमीटर, चौड़ाई 1811 मिलीमीटर, ऊंचाई 1607 मिलीमीटर है. इसका व्हीलबेस 2498 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 209 मिलीमीटर है.Tata Nexon के बेस पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6,58,457 रुपये है, जो Nexon XZ+ with Dual Tone Roof डीजल वेरिएंट पर 10,29,869 रुपये तक जाती है.

Ford Ecosport से Hyundai Venue में है कितना दम, ये है तुलना

सिर्फ 3900 रुपये में घर ले जाओ, ये शानदार स्कूटर

KTM की इस बाइक की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -