Mahindra XUV300 से Hyundai Venue है कितनी शानदार, ये है तुलना
Mahindra XUV300 से Hyundai Venue है कितनी शानदार, ये है तुलना
Share:

भारत में हाल ही में 2019 Hyundai Venue लॉन्च हुई है. यह Hyundai की भारत में पहली सबकॉम्पैक्ट SUV है. इसमें कंपनी की BlueLink कनेक्टेड फीचर्स सूट के साथ पहली बार 1.0-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है. Hyundai Venue का भारतीय बाजार में Mahindra XUV300 से सीधा मुकाबला है. Mahindra XUV300 भारत में एक लोकप्रिय SUV है. इसका नया वर्जन इस साल फरवरी महीने में लॉन्च हुआ था. Mahindra XUV300 का नया वर्जन एक प्रीमियम SUV है, जो SsangYong Tivoli प्लेटफॉर्म पर काम करता है. XUV 300 चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इनमें W4, W6, W8 और W8 (O) शामिल है. हम आपको इन दोनों ही SUVs के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. आगे जाने पूरी जानकारी विस्तार से

भारत में Vespa Urban Club 125 हुई पेश, जानिए कीमत 

कंपनी ने चार वेरिएंट में Hyundai Venue को उपलब्ध है. इनमें, 1.2-लीटर Kappa Dual VTVT में लगा 1,197cc इंजन 83 PS की पावर और 11.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, 1.0-लीटर Turbo Kappa 6-Speed Manual और 1.0-लीटर Turbo Kappa Dual VTVT में लगा 998cc इंजन 120 PS की पावर और 17.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इनमें पहले में 6MT और दूसरे में 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन मिलता है. जबकि, 1.4-लीटर U2 CRDi 6-Speed Manual में लगा 1,396cc इंजन 90 PS की पावर और 22.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6MT से लैस है. Hyundai Venue के फ्रंट में McPherson Strut के साथ Coil Spring दिया है. वहीं, इसके रियर में Coupled Torsion Beam Axle के साथ Coil Spring दिया है. Hyundai Venue की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,50,000 रुपये है, जो इसे टॉप-एंड वेरिएंट पर 10,84,000 रुपये तक जाती है.

भारत में Royal enfield के कई है दीवाने, ये सेलेब्रिटीज भी नहीं है पीछे

इसके अलावा इस शानदार Mahindra XUV300 के डीजल वेरिएंट में पावर के लिए 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है. इसका इंजन 3750 आरपीएम पर 115 Bhp की मैक्सिमम पावर और 1500-2500 आरपीएम पर 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, पेट्रोल वेरिएंट में पावर के लिए 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका इंजन 5000 आरपीएम पर 110 Bhp की मैक्सिमम पावर और 2000-3500 आरपीएम पर 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं.Mahindra XUV300 के फ्रंट में McPherson Strut के साथ Anti-roll Bar दिया है. वहीं, इसके रियर में Twist Beam सस्पेंशन के साथ Coil Spring दिया है.Mahindra XUV300 की W4 पेट्रोल वेरिएंट एक्स-शोरूम कीमत 7,90,000 रुपये है. साथ ही इसके W8 डीजल वेरिएंट की कीमत 11,99,000 रुपये कंपनी ने तय की है.

सिर्फ 3900 रुपये में घर ले जाओ, ये शानदार स्कूटर

KTM की इस बाइक की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी

क्या है थर्ड पार्टी बीमा का फायदा, जानिए=

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -