Hyundai Venue एसयूवी का स्कैच हुआ जारी, दिखने में है आकर्षक
Hyundai Venue एसयूवी का स्कैच हुआ जारी, दिखने में है आकर्षक
Share:

अपनी अपकमिंग सबकॉम्पैक्ट SUV Venue का Hyundai Motor India ने  स्कैच जारी कर दिया है, माना जा रहा है कि कंपनी कार को 17 अप्रैल 2019 को पेश करने जा रही है. वहीं, 21 मई को कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने जा रही है. भारत मे कनेक्टेड फीचर्स वाली एसयूवी Hyundai Venue  पहली होगी. जिसे कंपनी Hyundai Creta के नीचे पॉजिशन करेगी. वर्तमान मे कार का भारतीय बाजार में मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza, Ford EcoSport, Tata Nexon और Mahindra XUV300 से होगा.

कंपनी द्वारा पोस्ट Hyundai Venue का समग्र इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन स्केचेज में  सामने आया है. कार का फ्रंट हुंडई कोना जैसा लगता है. साथ ही बड़ी ग्रिल के साथ पतले LED हेडलैंप्स दिए गए हैं. कार मे  बेशक, फेंडर और व्हील आर्क्स थोड़ा अतिरंजित दिखते हैं. कार के बारे मे हमारा मानना है कि वास्तविक कार में क्लीनर, फ्लैटर लाइन्स और छोटे पहिए होंगे. फॉग लैंप्स के लिए हाउसिंग के साथ फ्रंट बंपर भी मस्कुलर लगता है.

अगर बात करे स्केच में रियर सेक्शन की तो इसमें चौकोर टाइप की हेडलैंप और मोटी सी-पिलर डिजाइन के साथ एक तराशा हुआ टेलगेट दिया गया है. इस एसयूवी को  रूफ रेल्स भी काफी खास बनाती है. Venue कुल मिलाकर काफी बेहतरीन नजर आती है. Hyundai Venue में अगर बात करे इंटीरियर की तो टू-टोन इंटीरियर फीचर्स के अलावा क्लाइमेट कंट्रोल, एप्पल कारप्ले और एक ऑटोमैटिक वेरिएंट भी दिया जा सकता है. अपने शुरूआती लुक मे कार की डिजाइन अच्छा है. कंपनी इस कार को जल्द ही लॉन्च कर सकती है.

फिटनेस पर ध्यान देने वाले यूजर के लिए आई यह हाइब्रिड बाइक

इस कीमत के साथ लॉन्च होगी Bajaj Dominar 400, जल्द प्रांरभ होगी डिलीवरी

इस वर्ष Royal Enfield करेगा 700 करोड़ रुपये का निवेश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -