hyundai की इस कार ने हासिल की जबरदस्त सेल, ये ब्रांड पिछड़े
hyundai की इस कार ने हासिल की जबरदस्त सेल, ये ब्रांड पिछड़े
Share:
भारतीय बाजार में नया मॉडल Hyundai Santro का अक्टूबर 2018 में लॉन्च हुआ था. एक लोकप्रिय बजट कार भारत में यह एंट्री-लेवल वाली है. बिक्री के मामले में Santro ने अप्रैल 2019 में Maruti Suzuki Celerio, Renault Kwid और Tata Tiago जैसी कारों को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, अगर मार्च 2019 से तुलना की जाए, तो Hyundai की बिक्री में गिरावट आई है. नई Santro की अप्रैल 2019 में 6906 कारों की बिक्री हुई है. दरअसल इस साल की शुरुआत से ही ऑटो इंडस्ट्री में गिरावट देखी जा रही है. पिछले महीने Maruti Suzuki की साल-दर-साल बिक्री में 19.6 फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि, अपने नुकसान को 10 फीसद तक Hyundai ने सीमित रखा.
इस साल अप्रैल 2019 में 6,668 कारों की बिक्री Maruti Suzuki Celerio की हुई है. अप्रैल 2018 में इसकी 9,631कारों की बिक्री हुई थी. इस दौरान इसकी बिक्री में 31 फीसद की गिरावट आई है. वहीं, Renault Kwid की अप्रैल 2019 में 5,336 कारें बाजार में बिकीं. इसकी साल-दर-साल बिक्री में 8 फीसद की गिरावट आई है. बात करें, Tata Tiagoकी तो इसकी अप्रैल 2019 में 5,309 यूनिट्स की बिक्री हुई है. 25 फीसद की गिरावट इसकी साल-दर-साल बिक्री में आई है.
कंपनी ने पावर देने के लिए नई Hyundai Santro को इसमें 4-सिलेंडर, 1.1-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68 bhp का मैक्सिमम पावर और 99 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं, पहली बार इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है. नई Hyundai Santro की लंबाई 3610 मिलीमीटर और चौड़ाई 1645 मिलीमीटर है. ऊंचाई 1560 मिलीमीटर है, जिसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर इस कार का कंपनी ने अपने निर्माण के दौरान रखा है.
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -