Hyundai Creta को खरीदने का सुनहार मौका, नही मिलेगा ऐसा बंपर डिस्काउंट
Hyundai Creta को खरीदने का सुनहार मौका, नही मिलेगा ऐसा बंपर डिस्काउंट
Share:

अपने वाहनों के खास डिजाइन के लिए मशहुर वाहन निर्माता कंपनी Hyundai अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Creta बंपर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। अगर आप Hyundai Creta को 21 सितंबर से 30 सितंबर के बीच खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस एसयूवी को खरीदने का यह बहुत अच्छा समय साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि इस एसयूवी के फीचर्स कैसे हैं और इसके साथ कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

भारत में इस महीने लॉन्च हुई ये पावरफुल बाइक्स और स्कूटर, जानिए फीचर

अगर बात करें इंजन और पावर की तो Hyundai Creta तीन इंजन के ऑप्श में आती है. इस एसयूवी में पहला 1591 cc का 4 सिलेंडर वाला ड्यूल VTVT इंजन दिया गया है जो कि 6400 Rpm पर 123Ps की पावर और 4850 Rpm पर 15.4kgm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह वेरिएंट 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में है.दूसरा 1396 cc का 4 सिलेंडर वाला CRDi इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 90Ps की पावर और 1500-2750 Rpm पर 22.4kgm का टार्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह वेरिएंट 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है.तीसरा 1582 cc का 4 सिलेंडर वाला VGT के साथ CRDi इंजन दिया गया है जो कि 4000 Rpm पर 128Ps की पावर और 1500-3000 Rpm पर 26.5kgm का टार्क जनरेट करता है. बता दे कि यह वेरिएंट 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है.

Bajaj Pulsar 150 से Pulsar 150 Neon कितनी है अलग, जानिए तुलना

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए Hyundai Creta की लंबाई 4270mm, चौड़ाई 1780mm, ऊंचाई 1655mm, व्हीबलेस 2590mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 और कर्ब वेट 1670 किलो है. फ्यूल टैंक की बात की जाए तो इस कार में 55 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है.इस कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. सस्पेंशन की बात की जाए तो पावर स्टीयरिंग वाली इस कार के फ्रंट में कॉइल स्प्रिंग के साथ McPherson Strut और रियर में कॉइल स्प्रिंग कपल्ड Torsion Beam एक्स्ले (CTBA) सस्पेंशन दिए गए हैं.Hyundai Creta के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर कुल मिलाकर 80 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा चौथे साल की एक्सटेंड वारंटी और RSA दिया जा रहा है.Hyundai Creta की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 999,990 रु तय की गई है.

KTM, Suzuki और Kawasaki के बाइक लवर्स है दीवाने, जानिए किस मोटरसाइकिल में है सबसे ज्यादा दम

KTM 790 Duke बाइक ट्रांसफॉर्मर की तरह है धांसू, जानिए अन्य फीचर

Bajaj Pulsar 150 और Hero Xtreme Sports में से कौन सी बाइक है अलग, जानिए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -