MG Motors की यह कार हो जाएगी दिसंबर में लांच, फुल चार्ज करने पर चलेगी 300 किलोमीटर
MG Motors की यह कार हो जाएगी दिसंबर में लांच, फुल चार्ज करने पर चलेगी 300 किलोमीटर
Share:

MG Motors आने वाले महीने में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश करने की तैयारी कर रहा है। MG ZS पर बेस्ड एमजी मोटर्स की नई एसयूवी ZS EV को मुख्य तौर पर भारत के लिए डिजाइन किया जा रहा है। एक तरफ इसकी टक्कर Hyundai Kona इलेक्ट्रिक से होगी। फिलहाल में अपनी एसयूवी को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर भी लिस्ट किया है और एक टीजर भी उपलब्ध किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार एमजी मोटर्स अपनी ZS EV क्रॉसओवर एसयूवी को इस साल पांच दिसंबर को पेश कर सकती है, परन्तु इसकी डिलीवरी अगले वर्ष जनवरी से शुरू की जाएगी। चीन की SIAC मोटर कॉर्प के आधिपत्य वाली ब्रिटिश कंपनी मॉरिस गैराज मोटर्स यानी एमजी मोटर्स ने इससे पहले ब्रिटेन में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश की थी। वहां पेश एसयूवी में जिसमें पहली बार एमजी पायलट ड्राइवर असिस्टेंस सूट, रैपिड चार्जिंग टेक्नोलॉजी, इसके साथ ही, उपभोक्ता को स्ट्रेस फ्री ड्राइविंग का अनुभव देने के लिये एमजी पायलट फीचर में एडवांस इमरजेंसी ब्रैकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीपिंग असिस्ट और अडप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी दिये गए थे।

बताया जा रही है कि फाइव सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV में 44.5 किलोवॉट की लीथियम-आयन फ्रंट एक्स्ले माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है,  जो 141 बीएचपी की पावर और 353 एनएम का टॉर्क देगी। इसके अलावा इसमें लेटेस्ट रेस्पॉन्सिव 8-इंच कलर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है, जिसमें सैटेलाइट नेविगेशन, एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग और डीएबी रेडियो का फीचर भी दिया जा सकता है। दूसरी तरफ रेन सेंसिग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील्स और ओटीए अपडेट्स जैसे फीचर हो सकते है।

एमजी ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS पर सात वर्ष की वारंटी भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा यह सिंगल चार्ज में 300 किमी तक की दूरी तय कर सकती है। इस बैटरी पैक को एमजी गीगाफैक्टरी में बनाया गया है, जो हर साल 3 लाख से ज्यादा बैटरियां बना  रही हैं। एक तरफ कंपनी का दावा है कि 50 kW डीसी चार्जर से यह मात्र 40 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जा सकता है, तो वहीं दूसरी तरफ 7 kW चार्जर से चार्ज होने में सात घंटे लगेंगे। कंपनी इसकी कीमत 20 से 23 लाख रुपये के बीच रखने की बात कर रही है। दूसरी तरफ  ब्रिटेन में 21,495 पाउंड यानी 18.38 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया था। इससे पहले भारत में ह्यूंदै ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना पेश की थी, जो सिंगल चार्ज में 452 किमी की दूरी तय कर सकती है। ह्यूंदै कोना की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 25.30 लाख रुपये रखी जा सकती है।
 

प्रधानमंत्री को ''डिवाइडर इन चीफ'' कहने वाले आतिश तासीर का OCI कार्ड निरस्त

प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए सीबीएसई ने स्कूलों को दिया यह कड़ा निर्देश

अगर उम्र हो चुकी है 30 के पार तो जरूर पढ़ ले ये टिप्स , आएँगी आपके काम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -