Hyundai ने जारी किया ब्रिकी का आंकड़ा, जून में हुई जबरदस्त सेल्स
Hyundai ने जारी किया ब्रिकी का आंकड़ा, जून में हुई जबरदस्त सेल्स
Share:

दुनिया की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी Hyundai इंडिया ने अपने जून 2020 सेल्स आंकड़े जारी कर दिए है. कंपनी ने बीते माह कुल 26,820 यूनिट्स सेल्स की थी.  साथ ही, अगर मई 2020 में बेची गई 12,583 यूनिट्स से तुलना करें तो कंपनी ने करीब डबल बिक्री की है. हालांकि, जून 2019 में कंपनी की कुल बिक्री 58,807 यूनिट्स की रही थी, जो कि करीब 54.3 फीसद की गिरावट है. वहीं, अगर माह-दर-माह आधार पर बिक्री देखें तो कंपनी ने करीब 53 फीसद की वृद्धि हासिल की है.

Hero Xtreme 160R का नही है कोई मुकाबला, इस बाइक से मिल रही चुनौती

अपने बयान में Hyundai मोटर इंडिया के डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग एंड सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा, "हमारे हाल ही में लॉन्च हुए नए प्रोडक्ट्स - नई क्रेटा, नई Verna और नई Aura के अलावा पारंपरिक रूप से मजबूत ब्रांड i20, Venue, Santro और Grand i10 Nios को ग्राहक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इससे हमें जून 2020 के लिए घरेलू बाजार में 21,320 यूनिट्स की थोक बिक्री करने में मदद मिली है. इसके अतिरिक्त कंपनी ने 5,500 यूनिट्स सरकार के मेक इन इंडिया मुहिम के तहत निर्यात भी की हैं."

मुंबई पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, 16 हजार से अधिक वाहनों को किया जब्त

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय बाजार में Hyundai ने जून 2020 में जबरदस्त ब्रिकी हासिल की है. कंपनी ने 21,320 यूनिट्स बेचकर अच्छी सेल्स जनरेट की है. जो कि माह-दर-माह के हिसाब से 68 फीसद की बढ़ोतरी है. मई 2020 में कंपनी ने 6,883 हुंडई कारों की बिक्री की थी. हालांकि, जून 2019 में बेची गई 42,007 यूनिट्स से तुलना करें तो कार निर्माता कंपनी ने साल-दर-साल के हिसाब से 49 फीसद की गिरावट हासिल की है. निर्यात की बात करें तो कंपनी ने जून 2020 में 3.5 फीसद की मासिक गिरावट के साथ 5,500 यूनिट्स की निर्यात किया है, जबकि मई 2020 में 5,700 यूनिट्स का निर्यात हुआ है. जून 2019 में कंपनी ने 16,800 यूनिट्स का निर्यात किया था. 

इंदौर में 98 दिनों बाद फिर सड़कों पर दौड़ी मैजिक-वैन, लेकिन यात्री नहीं मिले

जून के महीने में Hero मोटरसाइकिल की हुई बंपर ब्रिकी, यहां पढ़े पूरी डिटेल्स

टोयोटा : कंपनी ने जून के महीने में बेची कई यूनिट्स, कंपनी ने साझा की सेल्स रिपोर्ट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -