VIDEO : Hyundai की नई SUV का टीजर आया सामने, मई में होगा धमाका
VIDEO : Hyundai की नई SUV का टीजर आया सामने, मई में होगा धमाका
Share:

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट SUV Styx का नया टीजर वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में नई Hyundai Styx को काफी खूबसूरती के साथ पेश किया है. पिछले साल शोकेस किए गए Carlino कॉन्सेप्ट पर यह नई कार बेस्ड होगी. साथ ही इसी लेकर उम्मीद है कि  साल के अंत तक भारतीय बाजार में इसी उतारा जा सकता है. जबकि अन्य देशों में इसकी लॉन्चिंग मई में बताई जा रही है. 

ख़ास बात यह है कि कोरियन कार मेकर की तरफ से ये भारत में पहली कॉम्पैक्ट SUV रहेगी. Hyundai Styx के कुछ डिजाइन एलिमेंट्स Creta से मिलते-जुलते बताए जा रहे हैं. कार में क्रेटा की तरह बॉडी पैनल, शार्प क्रीज और वैसा ही फ्रंट फेस दिया जा रहा है. आप टीजर वीडियो में Styx (कोडनेम 'QXi') को LED एलिमेंट्स के साथ यूनिक हेडलैम्प्स में देख सकते हैं. ख़ास फीचर्स के तौर पर इसमें 16-इंच मशीन कट डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंटरनटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स (सेगमेंट फर्स्ट) और इलेक्ट्रिक सनरूफ, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड, हिल असिस्ट, 7-एयरबैग्स और ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स आकर्षित करेंगे. 

स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो इस आगामी Hyundai Styx SUV में तीन इंजन ऑप्शन्स- दो पेट्रोल और एक डीजल मिल सकते हैं. साथ ही इसमें Verna वाला 1.4-लीटर पेट्रोल और डीजल यूनिट शामिल किया जा सकता है. 1.4-लीटर पेट्रोल यूनिट 100bhp का पावर और 1.4-लीटर डीजल यूनिट 90bhp का पावर देने में सक्षम है.क नया 1.0-लीटर थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन भी इसमें मिल सकता है, जो कि 100bhp की पावर देगा. कंपनी इसमें ऑल-न्यू डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे सकती है. 

पेट्रोल-डीजल से मिलेगा छुटकारा, Avan Trend-E इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में पेश

यामाहा की दमदार बाइक की कीमत 1 लाख रु से कम, लम्बे समय तक भरती है दम

हार्ले डेविडसन ने 1200 और 1900CC की 2 बाइक भारत में की पेश, जानिए खूबियां

Suzuki की यह गाड़ी मचा रही काफी धूम, कुछ बेहतर चाहिए तो जरूर खरीदें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -