ग्राहकों को Hyundai Grand i10 Nios बना देगी दीवाना, यहां जाने सबकुछ
ग्राहकों को Hyundai Grand i10 Nios बना देगी दीवाना, यहां जाने सबकुछ
Share:

वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor India ने अपनी नई जनरेशन Hyundai Grand i10 Nios से पर्दा उठा दिया और इस हैचबैक को कंपनी 20 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है. भारत तीसरी जनरेशन की Grand i10 को विकसित करने के लिए अग्रणी बाजार रहा है और इस साल के अंत में यूरोप में अपने लॉन्च से पहले मॉडल प्राप्त करने वाला पहला बाजार भी होगा. भारत में Grand i10 Nios मौजूदा मॉडल के साथ में सह-अस्तित्व में होगा. Hyundai ने अपनी Grand i10 की बुकिंग लेना भी शुरू कर दी है और अब हमारे पार इसके वेरिएंट्स, कलर्स, इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प के बारे में भी जानकारी मिल गई है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

भारतीय मार्केट में Royal Enfield लाने वाली है सस्ती मोटरसाइकिल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2020 Hyundai Grand i10 Nios में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन दिए जाएंगे और इसे करीब 10 वेरिएंट्स में उतारा जाएगा. कार निर्माता कंपनी इसे शुरुआत में पेट्रोल के 7 वेरिएंट्स में उतारेगी जो कि Era Trim से शुरू होते हैं और ये Magna, Sportz और टॉप रेंज Asta तक जाएंगे. डीजल वर्जन की बात करें तो ये तीन ट्रिम्स - Magna, Sportz और Asta में उपलब्ध होगी. Sportz पेट्रोल में डुअल-टोन ट्रिम ऑफर दिया जाएगा. Hyundai को अच्छे से पता है कि उसकी पेट्रोल कार की डिमांड डीजल के मुकाबले ज्यादा रहेगी, जिसके चलते कई वेरिएंट्स में पेट्रोल इंजन दिया जाएगा.

Okinawa के इलेक्ट्रिक स्कूटर है स्टाइलिश, कीमतों में आई भारी गिरावट

अगर बात करें Hyundai Grand i10 Nios की तो मौजूदा मॉडल में 1.2 लीटर Kappa Petrol और 1.2 लीटर CRDi डीजल इंजन दिया जाएगा. फिलहाल, यह नहीं पता चल पाया है कि कंपनी इसके इंजन को ट्यून करेगी या नहीं, लेकिन माना जा रहा है ये इंजन BS6 रेडी हो सकते हैं. दोनों ही इंजन Grand i10 Nios में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) विकल्प के साथ आएंगे. यही समान यूनिट Hyundai Santro में भी मिलती है। Grand i10 Nios पेट्रोल AMT दो ट्रिम्स - Magna और Sportz में उपलब्ध होगी.

Honda CB300R की कीमत में हुआ इजाफा, जानिए नए दाम

भारतीय मार्केट में Royal Enfield का है दबदबा, इस मोटसा​इकिल कंपनी से मिलेगी चुनौती

Steelbird कंपनी कश्मीरियों को रोजगार देने के लिए करने वाली है यह काम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -