हुंडई की इस कार का ​डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च
हुंडई की इस कार का ​डीजल वेरिएंट हुआ लॉन्च
Share:

दुनिया की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor India (HMI) ने आज लंबे समय से इंतजार की जा रही अपनी एडवांस्ड प्रीमियम सेडान Elantra को नए डीजल BS6 पावरट्रेन ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नई सेडान में 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल BS6 इंजन दिया गया है, जिसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया है. नया इंजन ग्राहकों को ज्यादा परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करेगा.

Okinawa ने बेचे कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, बाजार में पेश की रिपोर्ट

अपने बयान में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ SS Kim ने कहा कि, “Hyundai Elantra एक शानदार ग्लोबल सेडान है, जिसे बेहतरीन तरीके से Hyundai Motor Studio में डिजाइन किया गया है. एक कार निर्माता कंपनी होने के नाते Hyundai साफ और एफिशिएंट टेक्नोलॉजी वाला BS6 पावरट्रेन अपनी लाइनअप में शामिल किया है. हम अपने ग्राहकों को Elantra में नया डीजल ऑप्शन दे रहे हैं. इसके अलावा पेट्रोल इंजन में भी कई नई चीजे शामिल कर रही है.”

रॉयल एनफील्ड की इस मॉडिफाई मोटरसाइकिल का नहीं है कोई जवाब, जानें पूरी डिटेल्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नई Hyundai Elantra में स्पोर्टीयर, ग्रांडर और आकर्षक डिजाइन दिया गया है, जिसके साथ इसका दमदार लुक भी शामिल है. मॉड्रन और बोल्ड एक्सटीरियर के साथ आने वाली ये एडवांस्ड प्रीमियम सेडान रोड पर काफी स्टनर लगेगी. इसके फ्रंट में हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल दी गई है, जबकि साइड प्रोफाइल में सॉलिड और फुल वॉल्युम व्हील आर्च और स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर लाइन दी गई है. रियर की बात की जाए तो इसका सॉफिस्टिकेटेड रियर डिजाइन के साथ यूनिक प्रीमियम और लग्जीरियर अपील दी गई है. Hyundai Elantra में इसके अलावा फर्स्ट इन सेग्मेंट के तौर पर फुल कनेक्टिड सेडान के साथ हुंडई ब्लू लिंक, वायरलेस फोन चार्जर, डायनामिक एलईडी क्वाड प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट, क्रॉम डोर हैंडल और पॉकेट लाइट दी गई है.

इस बाइक से Honda SP 125 का है मुकाबला, जानें पूरी डिटेल्स

अपने 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है ये कंपनी

इन किफायती BS6 मोटरसाइकिल से बढ़ा सकते है अपने घर की रौनक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -