Hyundai ने लॉन्च से पहले बताया कैसे होगी एसयूवी Creta
Hyundai ने लॉन्च से पहले बताया कैसे होगी एसयूवी Creta
Share:

नई दिल्ली : कार निर्माता कंपनी ह्युंडई ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV क्रेटा को बाजार में लॉन्‍च करने से 24 घंटे पहले ही इसके सारे फीचर्स पब्लिक कर दिए हैं. यह कार मंगलवार (21 जुलाई) को बाजार में आएगी।

तीन प्रकार के इंजन होंगे- 1.4 लीटर CRDI डीजल, 1.6 लीटर CRDI VGT डीजल और 1.6 VTVT पेट्रोल 1

1 वेरिएंट के साथ 6 मॉडल- कंपनी क्रेटा को बेस, S, S प्लस, SX, SX प्लस, SX (ऑप्शनल) जैसे 6 ट्रिम लेवल्स के साथ 11 वेरिएंट में लॉन्च करेगी।

ऑटोमेटिंक ट्रांसमिशन होगा- 1.6 लीटर CRSI VGT इंजन वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा है। कंपनी का कहना है कि इस कैटेगरी में पहली बार यह सुविधा दी जा रही है।

सात कलर में होगे मॉडल- कंपनी इसे रेड, व्हाइट, सिल्वर, ब्लैक, ग्रे सहित सात कलर में बाजार में उतार रही है।

क्रिएट से लिया क्रेटा- साउथ कोरियन कंपनी ह्युंडई के अनुसार क्रेटा नाम ‘क्रिएट” वर्ड से लिया गया है। दरअसल इसका मकसद लोग अरबन एसयूबी से क्या चाहते हैं?, उस प्रामिस को पूरा करना है।

9 लाख रुपए होगी प्राइस- ह्युंडई क्रेटा की शुरुआती कीमत 9 लाख रुपए (एक्स शो रूम दिल्ली) हो सकती है। वहीं टॉप-एंड मॉडल की प्राइस 14 लाख रुपए तक जा सकती है।

क्रेटा का इन गाड़ियों से होगा मुकाबला- क्रेटा का मुकाबला मारुति की एस क्रॉस, रेनो डस्टर और फोर्ड इकोस्पोर्ट्स से साथ माना जा रहा है। ( कीमत, माइलेज आदि का कम्पेरिज़न जानने के लिए यहां क्लिक करें।)

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -