क्या बाबरी मस्जिद गिराने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी, ओवैसी
क्या बाबरी मस्जिद गिराने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी, ओवैसी
Share:

हैदराबाद. एमआईएम प्रमुख ओवैसी ने मेमन की फांसी के मुद्दे पर अपने तंज तेज कर दिए है एक विवादित भाषण के दौरान ओवैसी ने पूछा, 'क्या बाबरी मस्जिद गिराने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी क्योंकि मूल अपराध तो वही था?' 6 दिसंबर, 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा गिरने के बाद ही मुंबई में दंगे भड़के थे। महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी की सरकारों पर श्रीकृष्ण कमिशन की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि दिसंबर, 1992 और जनवरी, 1993 के मुंबई दंगों में एक हजार लोग मारे गए। कितनों को सजा मिली?' इसी दौरान ओवैसी ने पूछा-'साध्वी प्रज्ञा, कर्नल पुरोहित और स्वामी असीमानंद को क्या फांसी होगी? 

इन सभी पर मालेगांव ब्लास्ट को लेकर आरोप हैं। यह एनआईए पर निर्भर है कि वह आरोप कैसे साबित करें। राजीव गांधी और बेअंत सिंह के हत्यारों को पॉलिटिकल पार्टियां समर्थन दे रही हैं। यही वजह है कि उन्हें फांसी की सज़ा नहीं हो रही है।' ओवैसी ने कहा की मेमन को उसके मजहब की वजह से फांसी दी जा रही है जो की बिल्कुल गलत है हम इसकी घोर निंदा करते है. ओवैसी ने आगे कहा की क्या अयोध्या में विवादित ढांचे को गिराने वाले, मुंबई और गुजरात में सांप्रदायिक दंगे करने वालों को भी ऐसी सजा मिलेगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -