तेलंगाना में जारी है कोरोना का कहर, सामने आए 2474 नये मामले
तेलंगाना में जारी है कोरोना का कहर, सामने आए 2474 नये मामले
Share:

हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ रहे हैं. अब यहाँ पर मामले एक लाख के पार हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में यहाँ 2,474 नये मामले सामने आए हैं. अब यहाँ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,01,865 हो चुकी है. जी दरअसल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज यानी शनिवार को बुलेटिन जारी की गई है और इस जानकारी में बताया गया है कि एक दिन में 7 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ ही मरने वालों की संख्या यहाँ पर बढ़कर 744 हो चुकी हैं.

केवल यही नहीं इस समय तेलंगाना में 22,386 सक्रिय हैं और प्रदेश में रिकवरी दर 77.29 फीसदी बताया जा रहा है. जारी की गई बुलेटिन में यह भी बताया गया है कि 'बीते 24 घंटे में 1,768 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं.' इसके अलावा अब तक 78,735 लोगों को अस्पतालों से डिस्चॉर्ज कर दिया गया है. वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि सबसे अधिक मामले जीएचएमसी में 477, रंगारेड्डी में 201 और निजामाबाद में 153 मामले दायर हुए हैं.

वहीं बात करें आंध्र प्रदेश के बारे में तो यहाँ कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बीते चौबीस घंटे में 9,544 हो चुकी है. बीते 24 घंटे में 56,010 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं और राज्य में कुल 3,092 कोविड मरीजों की मौत होने की खबर है. बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 8,827 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

बिहार चुनाव: गाइडलाइन जारी होते ही एक्शन मोड में आई भाजपा, 30 अगस्त को बिहार जाएंगे नड्डा

दिल्ली में संदिग्ध आतंकी के पास मिले विस्फोटक को NSG ने किया डिफ्यूज

रांची में कोरोना मरीज ने लगाई फांसी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -