तेलंगाना में 2384 तो आंध्र-प्रदेश में 10276 सामने आए कोरोना के नए मामले
तेलंगाना में 2384 तो आंध्र-प्रदेश में 10276 सामने आए कोरोना के नए मामले
Share:

हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता चला जा रहा है. यहाँ पर बीते 4-5 दिनों से दो हजार से कम मामले सामने आए लेकिन उसके बाद अब फिर से दो हजार से अधिक मामले दर्ज होना शुरू हो गया है. बीते 24 घंटे में यहाँ पर 2,384 नये मामले दायर हुए हैं. इसके अलावा तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या अब बढ़ चुकी है और यह बढ़कर 1,04,249 हो चुकी हैं. बताया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज यानी रविवार को जारी बुलेटिन जारी की जा चुकी है.

उसी में इस बारे में जानकारी दी गई है. जी दरअसल इस बुलेटिन में बताया गया है कि, 'तेलंगाना में 11 लोगों की मौत हो चुकी हैं.' इसी वजह से यहाँ पर मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. अब वह बढ़कर 755 हो चुकी हैं. यहाँ एक दिन में 1,851 लोगों को अस्पताल में घर भेजा जा चुका है. इसके अलावा अब तक 80,586 मरीजों को घर भेज दिया गया है. जारी हुई बुलेटिन के अनुसार, तेलंगाना में 22,908 मामले सक्रिय हैं. 16,379 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सबसे अधिक मामले जीएचएमसी में 472, निजामाबाद जिले में 148, नलगोंडा में 137, रंगारेड्डी में 131, सूर्यापेट में 110, मेडचल में 52, वरंगल में 87, करीमनगर में 120, खम्मम में 105, जगित्याल में 105 और मंचिरियाल जिले में 90 नये मामले सामने आए हैं.

इसके अलावा अब बात करें पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश की तो यहाँ तो रिकार्डस्तर पर कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. मिली जानकारी के तहत राज्यभर में अब तक कुल 31 लाख 91 हजार 326 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है. बीते 24 घंटे में यहाँ कुल 61,469 सैंपल्स का टेस्ट किया गया, जिसमें 10,276 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.

मैक्सिको में बढ़ा मौत का सिलसिला, अब तक इतनी हुई मौतें

इजराइल में बढ़ा कोरोना का खौफ, 24 घंटे में संक्रमित हुए इतने लोग

कोरोना के कर्व को समाप्त करना चाहते है शोधकर्ता, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -