कंपनी ने नौकरी से निकाला तो महिला कर्मचारी ने की आत्महत्या
कंपनी ने नौकरी से निकाला तो महिला कर्मचारी ने की आत्महत्या
Share:

हाल ही में अपराध का जो मामला सामने आया है वह चौकाने वाला है. इस मामले में हैदराबाद में आईटी कंपनी की एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली. जी दरअसल पोगकु हरिणी नाम की महिला कर्मचारी ने बीते बुधवार को ये कदम उठाया और ऐसा बताया जा रहा है कि कंपनी ने कुछ लोगों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया था, जिसमें उसका नाम भी शामिल था. नौकरी जाने के डर से पोगकु ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और इसी के साथ ही मामला दायर किया जा चुका है.

इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है और अब इस मामले की जांच जारी है. वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि, ''वह सॉफ्टवेटर डेवलपर के तौर पर कार्यरत थी. और बीते बुधवार को उसका शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला.''

इस मामले में यह भी बताया जा रहा है कि उसे और उसके कुछ सहकर्मियों को आईटी कंपनी ने नोटिस दिया था कि दिसंबर में वह कुछ पदों में कटौती करेगी और खुदकुशी करने वाली महिला कर्मचारी मूल रूप से महबूबनगर जिले की रहने वाली थी और पिछले ढाई साल से इस कंपनी के साथ काम कर रही थी. वहीं अब पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.

लावारिस पड़ा था बच्चे का शव, कुत्ते के जबड़े से छुड़ाकर किया अंतिम संस्कार

बिहार में ससुराल वालों ने मिलकर दामाद को उतारा मौत के घाट, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा

तुर्की के साइबर एक्सपर्ट्स ने भारतीय बैंकों में लगाई सेंध, उड़ाए इतने करोड़ रुपए

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -