कभी टेलीविजन अभिनेता में सबसे ऊपर नाम लिया जाता था हुसैन कुवाजरवाला का. क्योकि सास भी कभी बहु थी और कुमकुम एक प्यारा सा बंधन जैसे सीरियल से अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके अभिनेता हुसैन अब एक बार फिर टीवी पर दमदार वापसी करना चाहते है.
अभी तक उन्हें आपने एंकरिंग और कुछ ऐड फिल्मो में ही देखा होगा. लेकिन अब उन्होंने टीवी सीरियल की तरफ वापस अपना रुख कर लिया है. और वे अपने लिए एक दमदार किरदार की तलाश में है.
सीरियलो से तो हुसैन बहुत पहले ही दूर हो गए थे. अब देखना यह है की क्या उन्हें उनकी तलाश का रोल मिल सकता है. या कोई प्रोड्यूसर उन पर भरोषा भी करेगा. खैर दर्शको की डिमांड पर कोई तो उन्हें टीवी पर वापस लेकर आएगा.
17 मार्च से सिनेमाघर जाने वालो को चेतावनी, अंदर जाने के बाद नहीं आ पाएंगे बाहर
दिशा ने फिर बदली अपनी सेक्सी दिशा, नजर आई बोल्ड LOOK में, शेयर की बिकिनी PHOTO
बुरी नजर वालो, मेरे Lips को नही बल्कि मेरे सेक्सी Look को देखो....