दहेज़ में नहीं मिली ऑटो रिक्शा तो शौहर ने व्हाट्सप्प पर दिया बीवी को तीन तलाक
दहेज़ में नहीं मिली ऑटो रिक्शा तो शौहर ने व्हाट्सप्प पर दिया बीवी को तीन तलाक
Share:

आजकल कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिन्हे सुनने के बाद सभी हैरान रह जाते हैं. हाल ही में एक अपराध का मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है. जहाँ तीन तलाक हुआ है और कुछ इस तरह से हुआ है कि सुनकर आपको गुस्सा भी आएगा और हंसी भी. इस मामले को सिरपुर कांकड़ इलाके का बताया जा रहा है जहाँ एक महिला को वाट्सएप के जरिए तीन तलाक देकर उसके मासूम बेटे के साथ घर से बाहर निकाल दिया गया है. जी हाँ, मिली जानकारी के मुताबिक़ इंसाफ के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाते हुए यहां 21 साल की महिला ने आरोप लगाया है कि, ''दहेज में ऑटो रिक्शा नहीं मिलने पर उसके पति ने उसे वाट्सएप पर तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया है.''

वहीं इस मामले में पुलिस अब जांच में जुट गई है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसके अपने पति से तीन साल पहले शादी हुई थी और अब दोनों का एक ढ़ाई साल का बेटा भी है. वहीं आगे महिला ने बताया कि, ''दहेज में ऑटो रिक्शा ने देने पर मेरे शौहर ने मुझे कुछ दिन वाट्सएप पर ऑडियो मैसेज भेजकर मुझसे कहा कि उन्होंने मुझे तलाक दे दिया है. उन्होंने मुझे यह भी बताया कि वह दूसरा निकाह करने जा रहे हैं.'' इस मामले में आगे महिला ने कहा कि, ''मेरी गृहस्थी चलाने में मदद के लिए मेरे मायकेवाले मुझे पहले भी नकद राशि देते रहे हैं लेकिन अब मेरे ससुरालवाले कह रहे हैं कि या तो मेरे शौहर को ऑटो रिक्शा दिला दिया जाए या उन्हें घर जमाई बना लिया जाए.''

आप सभी को बता दे कि पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है और पुलिस ने बताया कि महिला ने कहा है कि, ''मैं अपने शौहर के साथ ही रहना चाहती हूं. इस तरह वाट्सएप पर तीन तलाक नहीं दिया जा सकता. मैं इस नाइंसाफी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ूंगी.''

डेटिंग एप पर युवती ने कर दिया कुछ ऐसा, कि पुलिस के भी छूट गए पसीने...

आर्केस्ट्रा में नाच रही थी युवती फिर नशे में धुत बारातियों ने किया कुछ ऐसा

यूपी के जौनपुर में भारी पड़ी हर्ष फायरिंग, घायल हुई महिला

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -