दूसरी पत्नी के लिए पहली पत्नी से पति ने मांगी अग्नि परीक्षा, नहीं दी तो...
दूसरी पत्नी के लिए पहली पत्नी से पति ने मांगी अग्नि परीक्षा, नहीं दी तो...
Share:

हाल ही में जो अपराध का मामला सामने आया है वह राजधानी पटना का है. इस मामले में बेऊर इलाके में एक सिविल इंजीनियर ने पत्नी से अग्नि परीक्षा देने के कहा और उसे पास करने के लिए भी कहा. इस मामले में मिली जानकारी के तहत पति ने पत्नी से कहा कि, ''पहले आग पर चलकर दिखाओ अगर तुम्हारा पैर नहीं जलता है तभी तुम्हें पत्नी के रूप में स्वीकार करुंगा.''

उसके बाद जब पत्नी ने अग्नि परीक्षा देने से मना कर दिया तो पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया. इस मामले को पुलिस ने पटना का बताया है जो बिहार के महिला आयोग में पहुंचा है. जहाँ खबर मिली कि जिस पति को नौकरी लगाने के लिए महिला ने खेतों में खून पसीना एक करके काम किया वहीं पति नौकरी लगते ही बदल गया और नौकरी लगने के बाद कहने लगा कि तुम्हारी जैसी अनपढ़ और बदसूरत महिला के साथ मैं नहीं रहूंगा. उसके बाद अपने छोटे बच्चों को लेकर वह महिला सोमवार को महिला आयोग के दफ्तर गई और अब महिला का यह आरोप है कि, ''जब वह घर से निकलने से इंकार कर दिया तो पति ने मारपीट कर घर से भगा दिया.''

इसी के साथ महिला का आरोप है कि, ''उसका पति एक और शादी किए हुए है.'' इस मामले में महिला आयोग ने पति के साथ बेऊर थाने की पुलिस को भी नोटिस देकर आयोग में उपस्थित होने को कहा है और उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला की शादी 2009 में उक्त व्यक्ति से हुई थी और शादी के 5 साल बाद तक पति सुरेंद्र बिंद ने ठीक से रखा लेकिन 2014 में उसे नौकरी लग गई इसके बाद उसका व्यवहार बदल गया और उसके साथ मारपीट करने लगा. वैसे यह पहला ऐसा मामला नहीं है इसके पहले भी हम आपको ऐसे मामलों के बारे में बता चुके हैं.

आपत्तिजनक हालत में थी लड़कियां, ग्राहक कर रहे थे उनकी खरीदारी, कुछ ऐसी चल रही थी न्यू ईयर की तैयारी

बिहार: दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मालिक से लुटे साढ़े तीन लाख, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मात्र 15 मिनिट में सुलझाई लूट की गुत्थी, मैनेजर ही निकला मास्टरमाइंड

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -