पत्नी पर हमला करने वाला पति हुआ गिरफ्तार
पत्नी पर हमला करने वाला पति हुआ गिरफ्तार
Share:

हाल ही में अपराध का एक मामला उदयपुर से सामने आया है. इस मामले में सवीना थाना क्षेत्र में पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में पति को गिरफ्त में लिया जा चुका है जो बीते तीन महीने से फरार था. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां उसे एक दिन के रिमांड पर रखने के आदेश दिये गए हैं. वहीं सवीना थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि, ''पथिक नगर सवीना निवासी नरेन्द्र पुत्र रामलाल मीणा ने गत 19 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा भाई देवेन्द्र मीणा और उसकी पत्नी हमारे मकान के ऊपर वाले कमरे में रहते है.''

इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, ''भाभी कमला मीणा की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई तो मैंने व मेरी पत्नी देविका दोनों दौड़कर भागकर ऊपर गये तो देखा कि भाई देवेन्द्र ने चाकू से भाभी कमला को जान से मारने की नियत से चाकू से वार कर रखे थे और हमें देखकर वह वहां से भाग गया.''

वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी घाटी सलूम्बर हाल विजयसिंह पथिक नगर सवीना निवासी देवेन्द्र पुत्र रामलाल मीणा को मामले की जांच कर रहे शिवेन्द्रसिंह एएसआई ने गिरफ्तार किया और आरोपी को बीते मंगलवार को अदालत में पेश किया जहां उसे 11 दिसम्बर तक रिमांड पर रखने के आदेश दिये. इस मामले में रिमांड अवधि के दौरान वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया जायेगा और घटनास्थल की तस्दीक की जाएगी.

घरेलू झगड़े के दौरान हुई पति की मौत, पत्नी पर दर्ज हुआ गैर-इरादतन हत्या का मामला

सीएम योगी का बड़ा एलान, कहा- 'महिला संबंधी अपराधों की शिकायतों की निगरानी के लिए'...

टेस्ट में बच्ची को कम आए नंबर, तो प्रिंसिपल ने मुंह पर कालिख पोतकर स्कूल में घुमाया

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -