कोटा. राजस्थान के कोटा में एक दिल दहला देने वाले हादसे में पत्नी की बीमारी से हुई मौत के बाद उसके गम में पति व उसकी बेटी भी काफी सदमे में आ गए व् उन्होंने भी अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अपनी जानकारी में बताया है कि कोटा के बालिता रोड कच्ची बस्ती निवासी सुरक्षा गार्ड व उसकी पुत्री ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. इससे पहले सुरक्षा गार्ड की पत्नी ने बुधवार रात को ही बीमारी के चलते दम तोड़ दिया था।
मृतक परिवार के परिजनों का पता नहीं चला है पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है। मृतक के कमरे से सुसाइडल नोट भी मिले हैं। पुलिस के अनुसार अमरलाल शर्मा (40) व उसकी पुत्री अंजली (13) ने घर पर ही जहर का सेवन कर जान दे दी। मृतक करीब डेढ़ माह से बस्ती में नारायणसिंह के मकान में किराये पर रह रहा था। नारायण सिंह ने बताया कि अमरलाल की पत्नी किरण (35) को पीलिया व टाइफाइड था। किरण की बुधवार रात ज्यादा तबीयत खराब हो गई। उसे एमबीएस अस्पताल लेकर गए,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद पिता व पुत्री ने माँ के निधन पर घर पर ही जहर खाकर अपनी जान दे दी. पिता व पुत्री को पुलिस ने उनके घर पर ही मृत अवस्था में पाया. कमरे में कटोरी में जहर पड़ा था। पुलिस को बात समझते देर नहीं लगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस को कमरे से दवाइयों से भरा थैला भी मिला। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं।