नई दिल्ली: युद्ध से जूझ रहे लीबिया में जान जोखिम में डाल कर डेढ़ हजार से ज्यादा भारतीय नागरिक रह रहे हैं. वहा के हालत बहुत खराब है ओर केंद्र सरकार को चिंता इस बात की है कि अगर वहां हालात और बिगड़ गए तो इन लोगों को वहां से निकालना बहुत मुश्किल हो जाएगा।
वहा की कानून-व्यवस्था की स्थिति भी ख़राब हो चुकी है. कई गैंग वहां विदेशी नागरिकों को अगवा करने का काम कर रहे हैं ताकि उनकी सरकारों से पैसे वसूले जा सके. इन लोगो के नहीं आने के पीछे एक अधिकारी ने बताया कि इन लोगों के नहीं लौटने का कारण रोजगार हो सकता है|
चेतावनी के बाद भी कई भारतीय लौटने को तैयार नहीं है जानकारी के अनुसार अभी भी 1600 भारतीय सिर्फ लीबिया की राजधानी में ही नहीं बल्कि वहां से सैकड़ों किलोमीटर दूर के इलाकों में रह रहे हैं।