मार्शल आर्ट चैम्पियन को लूटना पड़ा महंगा, याद आए पापा, पुलिस सब
मार्शल आर्ट चैम्पियन को लूटना पड़ा महंगा, याद आए पापा, पुलिस सब
Share:

ब्राजील: वह इस भूल मे था की मोबाइल चुराने के इरादे से जिसे साधारण लड़की समझकर उस पर झपटा मार रहा है वह एक मिक्स मार्शल आर्ट्स (MMA) की चैम्पियन निकलेगी। जैसे ही इस सड़कछाप चोर ने युवती पर हलमा किया तो लड़की ने हमलावर को ऐसा सबक सिखाया कि उसे मम्मी, डैडी, भगवान सब याद आ गए। यहां तक कि उसे पुलिस का भी खौफ नहीं रहा। वह तो आने-जाने लोगो के सामने गिड़गिड़ाता रहा कि कोई पुलिस को बुला दो, ताकि वह उसे मौत के चंगुल से उसे आजाद करा दे।

घटना ब्राजील के एक्लांदिया की है। वेस्ली सौसा डि अराउजो ने 23 साल की मॉनिक बैस्तोस नाम की लड़की पर हमला करने का प्रयास किया। बैस्तोस के अनुसार, मैं और एक अन्य महिला सड़क पर पैदल जा रही थी। तभी बाइक सवार 2 युवकों ने हमें घेर लिया। हमसे मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया। मेरी नज़र गई कि उनके पास हथियार नहीं है, इसलिए मैंने तुरंत उनकी बाइक धक्का देकर गिरा दिया। हालांकि उनमें से एक बदमाश भागने में सफल हो गया, इसलिए मैंने बाइक चला रहे दूसरे युवक को लॉयन किलर दांव से पटकनी दी, फिर ट्राइंगल चोक से करीब 20 मिनट दबाए रखा और तभी छोड़ा जब पुलिस आ गई। आपको बता दे की बैस्तोस मिक्स मार्शल आर्ट्स में ब्लू बेल्ट है। वह MMA फाइट्स में 6 बार हिस्सा ले चुकी है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -