नाख़ून से जाने व्यक्ति का स्वाभाव

शरीर का हर हिस्सा व अंग हमारे लिए बहुत जरूरी है, चाहे वह मरा हुआ ही क्यों न हो, जैसे हमारे नाखून. शरीर विज्ञान के अनुसार हमारे नाखून जिन कोशिकाओं से मिलकर बना होता है, वह मरी हुई यानी डेड सेल होती हैं. इसलिए नाखून काटते हुए हमें दर्द का अहसास नहीं होता.

1-जिन लोगों के नाखून छोटे होते हैं, वे चाहे कितने भी उच्च व सभ्य घराने में पैदा हुए हों, समुद्र शास्त्र के अनुसार अच्छे स्वभाव के नहीं होते हैं. ऐसे व्यक्ति असभ्य व स्वार्थी होते हैं. ये अपना हित साधने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.

2-पतले व लंबे नाखून वाले लोग जल्दी निर्णय नहीं ले पाते हैं और इसी प्रवृत्ति के कारण कई बार इन्हें नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे लोग नशे के आदी होते हैं. इनके परिजन इनके कारनामों से अक्सर परेशान रहते हैं.

3-छोटे नाखून व गांठदार उंगलियां हों तो ऐसे लोग अपने लाइफ पार्टनर को इशारों पर नचाते हैं. हालांकि, ये चरित्र के अच्छे होते हैं, लेकिन इन पर पूरी तरह से विश्वास नहीं किया जा सकता.

4-आपकी छोटी उंगली यानी लिटिल फिंगर के नाखून पर छोटा दाग जब होने लगे तो आपको समझना चाहिए आपको धन लाभ और सफलता मिलने वाली है और आपके सोचे हुए काम पूरे होने वाले हैं.

वास्तु से होगी धन की प्राप्ति

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -