सभी जीवों की दौड़ में इंसान ही सबसे लम्बे समय तक भाग सकता है, जानिए ऐसे ही ह्यूमन फैक्ट्स
सभी जीवों की दौड़ में इंसान ही सबसे लम्बे समय तक भाग सकता है, जानिए ऐसे ही ह्यूमन फैक्ट्स
Share:

मानव शरीर की इतनी क्रियाएं होती हैं जिनके बारे में आपको भी नहीं पता होगा. मानव को इस संसार की सबसे अनोखी कृति माना जाता हैं जिसकी पूर्ण संरचना और इससे जुड़ी जानकारी सभी को हैरानी में डाल देती है. बहुत सी ऐसी बातें हैं जिन्हें इंसान खुद ही नहीं जानता होगा. आज हम उन्हीं कुछ फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए जरुरी हैं. इसलिए आज हम आपको मानव शरीर से जुड़े कुछ अनसुने और रोचक तथ्यों की जानकारी देने जा रहे हैं.

* हमारी नाक और कान उम्रभर बढ़ते रहते है यही कारण है कि बूढ़े लोगों के कान लंबे-लंबे होते है.

* हमारे बाल भी उसी पदार्थ से बने होते है जिनसे नाखून बने होते है.

* जब हम छींकते है उस समय केवल दिल को छोड़कर पूरी बाॅडी काम करना बंद कर देती है.

* खाने को मुँह से पेट तक पहुंचने में केवल 7 सेकंड लगते है.

* जब हम अपने मुँह पर पानी डालते है तब हमारी दिल की धड़कन कम हो जाती है.

* चाहे दिन हो या रात जितने समय में आप ‘I Love You’ कहोगे उतने समय में आपकी 20,000 सेल मर जाएगी और इनकी जगह नई पैदा भी हो जाएगी.

* आपके एक कदम चलने में 200 मांसपेशियों का जोर लगता है.

* मानव शरीर 230 जगहों से तुड़-मुड़ सकता है.

* इंसानी खून, पानी से छः गुना गाढा होता है.

* जाँघ की हड्डी कंक्रीट से भी चार गुना मजबूत होती है.

* हमारा गाल अंदर से जिस टिशू से बना हुआ है योनि भी अंदर से उसी टिशू से बनी होती है.

* जब इंसान ज्यादा टेंशन में होता है तो खून गाढ़ा होने लगता है जिससे खून के थक्के जमने के चांस रहते है. यही कारण है कि ज्यादा टेंशन करने से हार्ट अटैक आता है.

* सुबह उठने के बाद कई बार जब हमारी आंखो में जो सफेद-सफेद यूरिया जैसा पदार्थ मिलता है उसे ‘आई बूगर्स’ कहा जाता है. ये एक तरह से हमारी आंख द्वारा पेशाब करने जैसा है.

Video : छोटी बच्ची का होम वर्क करवाता है यह कुत्ता, वीडियो देखकर हैरान हो जाएंगे

Video : रन-वे से उड़ान भरते ही अचानक ट्रक में जा घुसा प्लेन और फिर..

पिता की सूनी दुकान पर ग्राहक लाने के लिए बेटे ने किया ऐसा काम, लग गई भीड़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -