बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी देश के खिलाफ नारे लगाने के आरोपों में फसे जेएनयु छात्र उमर खालिद कों फॉलो करती है. यह बात खुद हुमा कुरैशी ने कही है. हुमा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक विडियो लिंक शेयर किया है. जिसमे उमर खालिद का भाषण है. यह वही भाषण है जो उमर खलिए ने रविवार कों जेएनयु वापस आने पर दिया था. हुमा ने विडियो के साथ लिखा कि, “ उम्र खालिद स्कूल में मेरा जूनियर रह चुका है. हम सभी कों सुनना चाहिये वह देश से क्या कहना चाहता है.”
उम्र खालिद पर देशद्रोह का आरोप है. उसे 9 फरवरी कों जेएनयु कैंपस में अफजल गुरु के समर्थन में हुए कार्यक्रम का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.
इस करिक्रयम में कई देशविरोधी नारे लगाये गये थे. वाहू उमर खालिद ने इस सब पर सफाई देते हुए कहा है की उन्होंने एसा कोई नारा नहीं लगाया है जो देशविरोधी हो. उमर खालिद फ़िलहाल पुलिस हिरासत में है.