कुंभ में हुई धक्का-मुक्की, कोई हताहत नहीं
कुंभ में हुई धक्का-मुक्की, कोई हताहत नहीं
Share:

नासिक : कुंभ मेले के दौरान नासिक में धक्का-मुक्की से हालात बेकाबू होते होते बचे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मौजूद होने और भीड़ को आगे नहीं बढने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। कुंभ मेले के दौरान गोदावरी तट पर दूसरा शाही स्नान प्रारंभ हुआ। इस दौरान निरंजनी अखाड़े ने आस्था की डुबकी लगाई। यही नहीं निर्मोही अखाड़े के पहुंचने पर श्रद्धालु अपना सब्र खोने लगे इस दौरान धक्का-मुक्की हुई। 

मिली जानकारी के अनुसार त्र्यंबकेश्वर में गोदावरी नदी के तट पर लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। स्नान के दौरान पहले सन्यासियों ने स्नान किया। इसके बाद 11 बजे के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए स्नान हेतु घाट तैयार किए गए। इस स्नान को लेकर प्रशासन ने व्यापक पैमाने पर तैयारियां की हैं।

नासिक और त्र्यंबकेश्वर में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए यही नहीं शाही स्नान 18 सितंबर को होगा। कुंभ का यह आयोजन 25 सितंबर तक आोजित किया जाएगा। इसके बाद सन्यासियों और श्रद्धालुओं को अप्रैल 2016 में सिंहस्थ के तहत मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्नान और साधना का पुण्यलाभ मिलेगा। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -