लखनऊ : यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने के दृष्टिकोण से एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी कर राज्य के दो आईएएस और 15 पीसीएस अधिकारियों का थोकबंद तबादला किया है.
एक समय सीएम के खास रहे आईएएस महेश गुप्ता को पहले प्रमुख सचिव औद्योगिक से हटाया गया और अब कमिश्नर लखनऊ से हटाया गया, फिर बाद में झांंसी के कमिश्नर पद से तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह के. मोहन राव को झाँसी का कमिश्नर बनाया गया है. फिलहाल गुप्ता प्रतीक्षा सूची में चल रहे हैं.
प्रशासनिक हल्कों में चर्चा है कि महेश गुप्ता को पता था कि उन्हें झाँसी से भी अपदस्थ किया जा सकता है इसलिए उन्होंने झाँसी जाइन ही नहीं किया. चर्चा है कि उन्होंने अपना जुगाड़ बिठा लिया है. 15 पीसीएस अधिकारियों के जो तबादले किये गये हैं उन्हें विशेष सचिव, विभिन्न प्राधिकरण, सिटी मजिस्ट्रेट और एडीएम के पद पर पदस्थ किया गया है.