होली पर ट्रेनों में उमड़ी यात्रियों की भारी भीड़, देंखे इन स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
होली पर ट्रेनों में उमड़ी यात्रियों की भारी भीड़, देंखे इन स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
Share:

नई दिल्ली: होली के अवसर पर कामकाज या अन्य वजहों से दूरदराज के शहरों मे रहने वाले लोग रंगों का पर्व मनाने के लिए अपने घरों का रूख कर रहे हैं. जिसके चलते ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है, तथा व्यक्तियों लोगों को कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी करनी पड़ रही है. होली के मौके पर लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान कराने के लिए रेलवे द्वारा कई होली विशेष ट्रेनों (Holi Special Trains) का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में रेलवे ने शालीमार से दरभंगा एवं गोरखपुर के लिए और टाटा से छपरा के लिए भी होली विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.

होली स्पेशल ट्रेनों की सूची:- 

> गाड़ी संख्या 02827/02828 शालीमार-दरभंगा होली स्पेशल 
ट्रेन नंबर 02827 शालीमार-दरभंगा होली विशेष सुपरफास्ट ट्रेन 16 मार्च 2022 को शालीमार से 15.40 बजे निकलेगी तथा तमाम स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 10.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02828 दरभंगा-शालीमार होली विशेष सुपरफास्ट ट्रेन 17 मार्च 2022 को दरभंगा से 21.05 बजे निकलेगी तथा तमाम स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15.15 बजे शालीमार पहुंचेगी.

किस रूट से गुजरेगी ये ट्रेन?
यह विशेष ट्रेन संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

> गाड़ी संख्या 02883/02884 शालीमार-गोरखपुर-शालीमार होली विशेष:-
ट्रेन नंबर 02883 शालीमार-गोरखपुर होली विशेष सुपरफास्ट ट्रेन 16 मार्च 2022 को शालीमार से 20.20 बजे निकलेगी तथा तमाम स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 02884 गोरखपुर-शालीमार होली विशेष सुपरफास्ट ट्रेन 20 मार्च को गोरखपुर से 13.15 बजे निकलेगी तथा तमाम स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 09.30 बजे शालीमार पहुंचेगी.

किस रूट से गुजरेगी ये ट्रेन?
यह विशेष ट्रेन संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, भोजूडीह, गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, मउ, भटनी, देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी.

> गाड़ी संख्या 08181/08182 टाटा-छपरा-टाटा होली स्पेशल सुपरफास्ट:-
ट्रेन नंबर 08181 टाटा-छपरा होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन तारीख 17 मार्च को टाटा से 12.15 बजे निकलेगी और तमाम स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 02.05 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 08182 छपरा-टाटा होली विशेष सुपरफास्ट ट्रेन 20 मार्च को छपरा से 00.50 बजे निकलेगी एवं तमाम स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन 16.00 बजे टाटा पहुंचेगी.

किस रूट से गुजरेगी ये ट्रेन?
यह विशेष पुरुलिया, जॉयचंडी पहाड़, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

एक ही दिन में 4,000 से अधिक निवासियों को निकाला गया: यूक्रेन के डिप्टी पीएम

28 मार्च से गोवा में ट्रेनिंग करेंगी इंडियन वुमन फुटबॉल टीम

श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे आज भारत दौरे पर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -