Hug Day : Hug करने से पहले रखे इन बातों का ध्यान, वरना टूट सकता है रिश्ता
Hug Day : Hug करने से पहले रखे इन बातों का ध्यान, वरना टूट सकता है रिश्ता
Share:

वेलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और अब इसके सभी दिन भी बड़ी खुशियों के साथ निकल रहें है हर दिन कपल के लिए एक ख़ास दिन होता है जिसे वो बहुत ही शानदार तरह से मनाते है। ऐसे में आज Hug Day है यह दिन बाहों में बाहें डालकर गले मिलने का दिन है जो एक अलग ही राहत का अहसास देता है। ऐसे में हग डे के दिन गले लगकर सभी कपल्स अपने दिल की बातों को बयान कर सकते है और अपनी छुपी हुई फीलिंग्स का इजहार कर सकते है। अब हग डे के दिन अगर आप अपने प्यार को हग के माध्यम से बयान करने जा रहें है तो इन बातों का ध्यान जरूर रखे वरना गड़बड़ हो जाएगी ,जी हाँ अगर आप हग डे पर इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो हो सकता है आपका रिश्ता टूट जाए।

1. सबसे पहले अपने पार्टनर को हग कर उसे ये अहसास दिलाए कि आप उसे कितना प्यार करते है और वो आपके लिए कितना पैशनेट है। ये हग बहुत ही आराम से करे उस समय आप अपने पार्टनर को हल्के से गले लगाकर प्यार करें और उन्हें बिना कुछ कहें बाहों में भर ले इससे आपका प्यार बढ़ेगा।

2. हग करने से पहले ये ध्यान रखे कि अगर आप पहली बार हग कर रहें है या फिर नॉर्मली हग कर रहें है तो अपनी फीलिंग्स को ध्यान में रखे।

3. हग करते समय ज्यादा टाइट गले ना लगाए बल्कि बहुत हल्के से गले लगाए जिससे उन्हें आपकी फीलिंग्स का अहसास हो।

4. गले लगाने का अपना एक अलग अंदाज बनाए और नेचुरल होकर गले लगे जिससे आपके पार्टनर को ये ना लगे कि आप सिर्फ दिखावा कर रहें है।

5. हग करते समय ज्यादा बौखलाए ना, ना ही ज्यादा उतावले हो आराम से अपने पार्टनर की आँखों में देखकर हग करे।

6. हग करने के तुरंत बाद ना हटे, पहले अपने पार्टनर से कुछ रोमांटिक अंदाज में कहे और उसके बाद अलग हो।

Hug Day : अपने पार्टनर को इस तरह दे 'जादू की झप्पी' और हो जाए रोमांटिक

Valentine Special : ये है बॉलीवुड की दुनिया के अधूरे वेलेंटाइन

तो वैलेंटाइन डे पर लड़कियों को गिफ्ट में ये सब पसंद होता है, जानिए आप भी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -