ये 5G स्मार्टफोन है बाजार में उपलब्ध, जानें कीमत से फीचर्स तक
ये 5G स्मार्टफोन है बाजार में उपलब्ध, जानें कीमत से फीचर्स तक
Share:

अपने पहले 5G फोन्स को चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां Huawei, OPPO और Xiaomi  स्विट्जरलैंड में उपलब्ध करा दिया है. OPPO Reno 5G को Swisscom के जरिए उपलब्ध कराया गया है. वहीं, Huawei Mate 20 X (5G) और Xiaomi Mi Mix 3 5G को आज यानी 2 मई से उपलब्ध कराया जा रहा है. आपको बता दें कि OPPO Reno 5G को 24 अप्रैल को यूरोप में लॉन्च किया गया था. कीमत की बात करें तो Reno 5G को EUR 900 यानी करीब 71,100 रुपये में लॉन्च किया गया है. Huawei Mate 20 X (5G) की कीमत 2,299 यूरो यानी करीब 2,09,400 रुपये है. वहीं, 48,300 रुपये Xiaomi Mi Mix 3 की कीमत तय की गई है.

Google Pixel सीरीज के लेटेस्ट फ़ोन जल्द होंगे लॉन्च, ये है डेट

ऐसी पहली कंपनी Swisscom है जिसने OPPO Reno 5G फोन बाजार मे उपलब्ध कराया है. सब-6 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम पर n78 बैंड को सपोर्ट करती है. इस फोन को 10x Zoom फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo Reno और Reno 10x Zoom को जून में भारत में उपलब्ध कराया जा सकता है. 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज फोन में मौजूद होगी.

Whatsapp से इंश्योरेंस खरीदना है आसान, अपनाए ये तरीका

प्राप्त जानकारी के मुताबिक EMUI 9.1.1 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई Mi Mix 3 5G फोन मे काम करता है. इसमें दो फुलव्यू डिस्प्ले मौजूद हैं. इसका एक डिस्प्ले 6.6 इंच का है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1148x2480 का है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. दूसरा डिस्प्ले 6.38 इंच का है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 892x2480 है. साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 25:9 है. इसके अलावा जब फोन को अनफोल्ड किया जाता है तो यहां के लिए बिना नॉच वाला 8 इंच का OLED फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने 2480x2200 का रेजोल्यूशन इस फोन मे उपलब्ध कराया है.

रियलमी ने बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, पढ़ें रिपोर्ट

सेरामिक बॉडी और स्लाइडर मैकनिज्म के साथ Huawei Mate 20 X फोन आएगा. इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस OLED पैनल दिया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. वहीं, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.4 फीसद है। यह फोन स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट और X50 5G मॉडम से लैस है. यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है. इसमें 3850 एमएएच की बैटरी फोन मे पावर देने के लिए दी गई है.

अब आपके पसंदीदा चैनल होंगे जेब में, लॉन्च हुए पॉकेट सेट टॉप बॉक्स

Poco F1 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, ये है ऑफर प्राइस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -