Huawei Mate 30 और  Mate 30 Pro ब्रिकी के लिए हुए पेश, जानिए अन्य फीचर
Huawei Mate 30 और Mate 30 Pro ब्रिकी के लिए हुए पेश, जानिए अन्य फीचर
Share:

दुनिया की जानी मानी कंपनी हुवावे ने अपने हुवावे मेट 30 और मेट 30 प्रो लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने मेट 30 प्रो का 5G वेरियंट भी लॉन्च किया है. दोनों स्मार्टफोन्स को म्यूनिख शहर में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया. दोनों स्मार्टफोन्स अगले महीने ग्लोबल मार्केट में उतारे जाएंगे. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

iPhone अपने यूजर्स के लिए लेकर आया बड़ी सौगात, फ़ास्ट हो जाएगा डिवाइस

अगर बात करें स्मार्टफोन्स की कीमत की तो हुवावे मेट 30 की कीमत 799 यूरो यानी लगभग 63,000 रुपये है. इस कीमत में आप 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीद सकते हैं। हुवावे मेट 30 प्रो की कीमत 1,099 यूरो यानी 86,700 रुपये है. इस दाम में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी गई है.हुवावे मेट 30 प्रो के 5G वेरिएंट की कीमत 1,199 यूरो यानी लगभग 94,600 रुपये है. यह कीमत 8GB + 256GB वेरियंट की है. हुवावे मेट 30 और मेट 30 प्रो स्पेस सिल्वर, एमराल्ड ग्रीन, कॉस्मिक पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे.यूएस चाइना ट्रेड वॉर के चलते फोन में गूगल प्ले ऐप्स सपॉर्ट नहीं दिया गया है. गूगल प्ले स्टोर की जगह यूजर्स को हुवावे ऐप गैलरी मिलेगी. जिसे एक्सेस करने के लिए यूजर को हुवावे आईडी की जरूरत होगी.

Google for India: बिहार और गुजरात के गांवो के लिए हुई ये बड़ी घोषणा


आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हुवावे ने मेट 30 और मेट 30 प्रो EMUI 10 पर रन करते हैं. मेट 30 में 6.62 इंच का फुल-एचडी+ 1080x2340 पिक्सल रिजिड ओलेड फुलव्यू डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. फोन में एंटी ब्लू लाइट टेक्नोलॉजी से लैस डिस्प्ले पैनल है. यह 65 फीसदी तक ब्लू लाइट को रोकता है. मेट 30 में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 990 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. यह 8 जीबी तक रैम ऑप्शंस दिए गए हैं. Huawei Mate 30 में सुपरसेंसिंग ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और प्राइमरी सेंसर 40 मेगापिक्स का है. 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है. तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल है. इसमें एफ/ 2.4 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस है. हुवावे मेट 30 की ऑनबोर्ड स्टोरेज 128 जीबी है. फोन में बैटरी 4,200mAh दी गई है.फोन के प्रो वेरियंट की तो इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉलूशन 1176x2400 पिक्सल है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.4:9 है. हुवावे मेट 30 प्रो में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 990 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम है. इस फोन में भी क्वाड कैमरा सेटअप यानी रियर में चार कैमरे दिए गए हैं. फोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन 4500mAh बैटरी से पावर्ड है जो 40W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट उपलब्ध कराता है.

अगर छुट्टियों बनाने का बना रहे प्लान तो, इन ऐप का करें उपयोग

भारतीय यूजर्स को Redmi 8A देगा अलग अनुभव, सामने आई लॉन्च डेट

अगर आपको है अंग्रेजी सीखने की चाहत तो, ये ऐप करेगा मदद

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -