नई दिल्ली : चीनी फ़ोन निर्माता कंपनी हुवावे टेक्नोलॉजीज़ ने हल ही में मेट 9 और पोर्शा डिज़ाइन मेट 9 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वही अब कंपनी ने अपने मेट 9 सीरीज का तीसरा फ़ोन मेट 9 प्रो चीन में लॉन्च कर दिया है। यह एक प्रीमियम बजट का फ़ोन है जिसके 2 वर्जन है | वही इसकी कीमत की बात करे तो 4,699 चीनी युआन (करीब 46,500 रुपये) और 5,299 चीनी युआन (करीब 52,500 रुपये) है।
वही मोबाइल के स्पेसिफिकेशन को देखे तो इसमें 2 वेरिएंट है एक है 4GB और दूसरा 6GB | हुवावे मेट 9 प्रो में 5.5 इंच क्वाडएचडी (2560 x 1440 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। इस फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर किरिन 960 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली-जी71 एमपी8 है। डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। इस फोन में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट मिलेगा |