MWC में मेटालिक बॉडी वाला टैबलेट लॉन्च
MWC में मेटालिक बॉडी वाला टैबलेट लॉन्च
Share:

Huawei कम्पनी ने MWC 2016 के दौरान Matebook 2 इन 1 हाइब्रिड टैबलेट लॉन्च कर दिया है. कम्पनी ने इसके साथ Mate Pen और की बोर्ड केस लॉन्च किया है. इस टैबलेट की कीमत 48 हजार रुपए बताई गई है. की बोर्ड केस की कीमत 6,100 रुपए और Mate Pen की कीमत 8,800 रुपए है. भारत में इन्हे कब उपलब्ध कराया जायेगा इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है.

Matebook टैबलेट को तीन मॉडल में उपलब्ध कराया जायेगा. इसे HZ-W09, HZ-W19, HZ-W29 में उपलब्ध कराया जायेगा. यह टैबलेट 6.9mm पतला है. इस टैबलेट में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. कम्पनी ने मेटडॉक, डॉकिंग स्टेशन भी पेश किये है.

Matebook 2 इन 1 टैबलेट में 12.1 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले, 6th जनरेशन इंटेल कोर m और Dual core m3, m5 और 3.1 GHz m7 प्रोसेसर, 4GB रैम, 128GB इंटरनल मैमोरी दी गई है. यह टैबलेट विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इस टैबलेट में 5Mp का रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 4430mah की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -