Huawei Enjoy 10s स्मार्टफोन 4000mAh की बैटरी से है लैंस, जाने अन्य फीचर

Huawei Enjoy 10s स्मार्टफोन 4000mAh की बैटरी से है लैंस, जाने अन्य फीचर
Share:

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने Huawei Enjoy 10s स्मार्टफोन को चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. यह फोन Enjoy 10 के लॉन्च के एक हफ्ते बाद ही लॉन्च किया गया है. Huawei Enjoy 10s स्मार्टफोन Honor 20 Lite(Youth Edition) का रिब्रांडेड वर्जन है. इसमें एमोलेड डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. साथ ही वॉटरड्रॉप नॉच भी दी गई है. वहीं, इसमें वर्टिकली ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

WhatsApp ने युजर्स के लिए लॉन्च किया जबरदस्त फीचर, बिना अनुमति नही कर पाएंगे ये काम

अगर बात करें Huawei Enjoy 10s की कीमत की तो इस फोन को केवल एक ही वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा. इसका 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1599 चीनी युआन यानी करीब 16,050 रुपये है. इसे मैजिक नाइट ब्लैक, एमेरल्ड ग्रीन और रियलम ऑफ द स्काई कलर में खरीदा जा सकेगा. इसे Vmall पर प्री-ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इसे 11 नवंबर से शिप किया जाएगा.

Redmi Y3 स्मार्टफोन को 799 रु में खरीदने का मौका, जानिए ऑफर

ग्राहकों की सुविधा के लिए Huawei Enjoy 10s में 6.3 इंच का OLED फुल एचडी प्लस डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज ऑकटा-कोर किरीन 710एफ प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है. इसमें 64 जीबी स्टोरेज भी दी गई है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है. यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित EMUI 9.1.1 पर काम करता है. फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Xiaomi Redmi K20 स्मार्टफोन को मिला नया अपडेट, जानिए क्या होगा ख़ास

Spotify अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए ऑफर कर रही गूगल का ये शानदार प्रोडक्ट

Meizu 16T स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, ये है फीचर और स्पेसिफिकेशन

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -