HTC ने पेश किये दो नए शानदार डिवाइस
HTC ने पेश किये दो नए शानदार डिवाइस
Share:

लास वेगास में चल रहे CES 2018 में HTC ने अपना नया VIVE Pro गेमिंग डिवाइस का अनावरण किया है. HTC ने नए हार्डवेयर अपडेट की घोषणा करते हुए VIVE Pro हेडसेट के साथ प्रीमियम VR का अनुभव भी प्रदान किया है. गौरतलब है कि Vive Pro, उन ख़ास लोगों के लिये बनाया गया है जिनको अपने VR के साथ बेस्ट प्रदर्शन और ऑडियो के शानदार अनुभव की चाहत होती है. जानकारी के अनुसार, Vive Pro में डुअल- OLED का अनुभव प्रदान होता है.

इस नए प्रोडक्ट की पेशगी पर एचटीसी ने एक बयां जारी करते हुए कहा है कि, 'डिस्प्ले PPI में 37 प्रतिशत की वृद्धि और पिछले हेडसेट पर 78 प्रतिशत पिक्सल वृद्धि प्रदान करता है'. हालांकि एचटीसी ने फ़िलहाल अपनी इस डिवाइस की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी मुहैया नहीं कराई है.

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस हैंडसेट के आलावा HTC ने Vive और Vive Pro के बेहतर इंटीग्रेशन के लिये "Vive वायरलेस एडैप्टर" को भी पेश किया. कंपनी के अनुसार Vive वायरलेस एडैप्टर इंटेल की WiGig टेक्नोलॉजी की सुविधा प्रदान करने में माहिर है. कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस प्रीमियम वीआर वायरलेस अनुभव प्रदान करता है.

 

वॉट्सएप में ऐड हुए कुछ नए फीचर्स

कार्बन ने लांच किया अपना नया स्मार्टफोन

Dell ने पेश किया गेमिंग डेस्कटॉप

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -