HTC ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन HTC डिजायर 728
HTC ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन HTC डिजायर 728
Share:

चीनी मार्केट में HTC कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन का नाम HTC डिजायर 728 है. कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दे पाई है. इसके अलावा कंपनी ने इस बात को भी साफ़ नहीं किया है कि इस हैंडसेट को चीन के बाहर कब लॉन्च किया जाएगा. यह हैंडसेट Dual SIM को सपोर्ट करता है. इसके अलावा यह एंड्रॉइड के Lollipop 5.1.1 operating system पर काम करता है. इसके फीचर्स की बात करे तो फोन में 5.5 इंच का HD Display है जो 720*1280 Quality Pixels resolution देता है. कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो फोन में LED फ्लैश के साथ 13-Megapixel का Rear Camera है. दूसरी तरफ सेल्फी प्रेमियों के लिए फोन में 5 Megapixel का Front Camera है.

पावर की बात की जाए तो फोन में MediaTek कंपनी का MT6753 SoC Octa-core processor है. यह 1.3 GHz की स्पीड पर काम करता है. इसके अलावा इसमें 2GB RAM है. HTC का यह हैंडसेट 16 GB internal memory के साथ आता है. इसके अलावा इसमें Micro SD slot है जिसकी मदद से मेमोरी को 2 TB तक भी बढ़ाया जा सकता है. इसमें 2800 mAh पावर की बैटरी भी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह 3G नेटवर्क पर 21 घंटों का Talk time और 485 घंटों का Standby Time देता है. इस स्मार्टफोन का वजन 153 ग्राम है और इसका डायमेंशन 157.9x77.84x7.87mm है. इसके अलावा Connectivity की बात की जाए तो इस समार्टफोन में Wi-Fi, FM रेडियो, ब्लूटूथ, GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, 3G, माइक्रो-USB जैसे ऑप्शन्स भी दिए गए हैं. साथ ही यह 4G नेटवर्क के साथ भी कम्फर्टेबल है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -