HTC कम्पनी अपना अगला स्मार्टफोन कब लॉन्च करेगी इसके बारे में उसने कुछ नही बताया है. लेकिन इस स्मार्टफोन के टीजर सोशल मिडिया पर देखने को मिले है. HTC कम्पनी ने अपने नए टीजर में HTC 10 के कैमरे के बारे में बताया है. HTC ने ट्विटर पर इसका नया टीजर पोस्ट किया है. इस स्मार्टफोन का टीजर देखकर यह कह सकते है कि इसमें कैमरा नए फीचर के साथ पेश किया जायेगा.
Buy HTC Desire 626 Dual SIM LTE From Flipkart
कम्पनी अपने स्मार्टफोन डेवलप करने पर लगातार काम कर रही है. कम्पनी अपने स्मार्टफोन बेहतर से बेहतर बनाना चाहती है. HTC 10 स्मार्टफोन में 5.15 इंच का क्वाडएचडी डिस्प्ले, 4GB रैम, स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट, एड्रेनो 530 जीपीयू, 12MP का रियर कैमरा दिया गया है.
Buy HTC Desire 820G Plus (Milkyway Grey) From Amazon
कम्पनी अपना यह स्मार्टफोन 19 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है. कम्पनी ने अभी अपने इस स्मार्टफोन के इनवाइट भेजना शुरू नही किया है.