जब पडोसी नहीं कर पाया पत्नी को गर्भवती तो कर दिया केस
जब पडोसी नहीं कर पाया पत्नी को गर्भवती तो कर दिया केस
Share:

वैसे तो ये दुनिया लोगो के अजीबो गरीब कारनामो से भरी है. पर क्या कभी किसी व्यक्ति को अपने किसी पर इस वजह से केस करते सुना है की वह दूसरा शख्स उसकी पत्नी को गर्भवती नहीं कर पाया. दरअसल जर्मनी के एक शख्स ने अपने पडोसी पर ऐसा ही अजीबों-गरीब मुकदमा ठोक दिया हैं. दरअसल जर्मनी में देमेत्रिअस सौपोलोस नाम के एक युवक ने अपनी पत्नी को गर्भवती करने का जिम्मा अपने पडोस में रहने वाले फ्रैंक मौस को सौंपा था. लेकिन जब वह उसे गर्भवती नहीं कर पाया तो सौपोलोस ने फ्रैंक के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा कर दिया. खबरों की माने तो सौपोलोस अपनी पत्नी से बच्चा चाहता था मगर काफी प्रयास करने के बावजूद वह ऐसा करने में असफल रहा.

इसलिए उन्होंने अपने पडोसी फ्रैंक को यह जिम्मा सौंप दिया. फ्रैंक ने भी 72 बार सौपोलास की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाए मगर फिर भी वह उसे गर्भवती करने में असफल रहे. इस काम के लिए सौपोलोस ने फ्रैंक को काफी राशि भी दी. मगर अंत में फ्रैंक भी नाकामयाब ही रहे. लेकिन इस घटना में सबसे अजीब बात तो यह है कि फ्रैंक को दो बच्चे हैं, इसीलिए सौपोलोस ने फ्रैंक को यह काम करने को कहा था. मगर बाद में उसे पता चला की फ्रैंक खुद भी बच्चे नहीं पैदा कर सकता. यह खुलासा फ्रैंक की पत्नी ने किया की उसने कहा की उनके दोनों बच्चो के पिता कोई और हैं. अपने बचाव में फ्रैंक ने सफाई दी की उन्होंने सौपोलोस को कभी भी उसकी पत्नी को गर्भवती करने की गारंटी नहीं दी थी. उसने सौपोलोस से केवल कोशिश करने की बात कही थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -