AAP को झटका, फुल्का ने सभी पदों से दिया इस्तीफा
AAP को झटका, फुल्का ने सभी पदों से दिया इस्तीफा
Share:

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता एच एस फुल्का ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का फैसला किया है. फुल्का ने कहा कि वह 1984 के दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए मुकदमे को वह ज्यादा समय देना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया है. फुल्का ने फेसबुक पर एक चिट्ठी लिखकर बात की जानकारी देते हुए लिखा कि, "मैंने 1984 के सिख दंगे के केस में उलझे रहने और इसे ज्यादा वक्त देने की जरूरत की वजह से चलते पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने 'आप' का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें अहम जिम्मेदारियां सौंपी, जिन्हे उन्होने बखूबी निभाया."

उन्होने लिखा कि, 'दंगे के आरोपी सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर का केस महत्वपूर्ण मोड़ पर है. मुझे लगता है अब इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है और अगर मैं ऐसा नहीं करता हूँ तो केस पर इसका बुरा असर पड़ेगा. मैं किसी भी कीमत पर इस केस को प्रभावित नहीं होने देना चाहता है.'

फुल्का ने लिखा कि 'मुझे पूरा वक्त सिख दंगा केस को देना चाहिए क्योंकि अब तक लोगों को न्याय नहीं मिल पाया है. केजरीवाल जी के साथ लंबी चर्चा के बाद उनकी रजामंदी से यह फैसला लिया है.'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -