बॉलीवुड के सुपरहीरो रितिक रोशन इस समय अपनी फिल्म मोहनजोदड़ो की शूटिंग में व्यस्त है. लेकिन अपनी फिल्म के एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान वे घायल हो गए. इस बात की जानकारी खुद रितिक ने दी. उन्होंने यह बात ट्विटर के जरिये बताई. फिल्म निर्देशक आशूतोष गोवारिकर ने इससे पहले कहा था कि वो रितिक द्वारा किये गए स्टंट से काफी प्रभावित है.
आशुतोष ने कहा था कि रितिक अपने स्टंट के लिए काफी मेहनत भी कर रहे है. आपको बता दे कि मोहन जोदड़ो एक लव स्टोरी है. इस फिल्म में सिंधु घाटी सभ्यता को बताया जायेगा. इस फिल्म में रितिक के साथ पूजा हेगड़े नजर आएँगी. आपको बता दे कि पूजा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है.
आपको बता दे कि शुरआती दिनों में पूजा और रितिक के बीच रोमासं की खबर उडी थी. आपको बता दे कि रितिक का सुजैन से डिवोर्स हो चूका है.