style="color: rgb(0, 0, 0); font-family: Arial, Tahoma, Verdana; font-size: 14px; line-height: 20px; text-align: justify;">
HP ने भारतीय बाजार में अफोर्डेबल श्रेणी के नए डेस्कटॉप कम्प्यूटर लॉन्च कर दिए हैं। HP 110-400 IL का मूल्य 23990 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं दूसरे मॉडल 120-110 IN का मूल्य ही लगभग इतना ही है। कंपनी ने कहा कि इन कम्प्यूटर्स को घर तथा छोटे बिजनेस के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा।