ईद के मौके पर WhatsApp से इस प्रकार भेजे बधाई संदेश
ईद के मौके पर WhatsApp से इस प्रकार भेजे बधाई संदेश
Share:

अपने करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद के मौके पर वॉट्सऐप के जरिए शुभकामनाएं देना आपने शुरू ही कर दिया होगा. वैसे तो ईद की मुबारकबाद देने के कई तरीके हैं, लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा ट्रेंड वॉट्सऐप स्टिकर्स का है. ऐंड्रॉयड और iOS पर पिछले साल वॉट्सऐप स्टिकर्स पेश किए गए थे. इसी के साथ टेक्स्ट मेसेज, विडियो, फोटो और इमोजी के अलावा यूजर्स को अपने खास लोगों बातचीत करने का एक और जरिया मिल गया. ऐसे में अगर आप भी वॉट्सऐप स्टिकर्स के जरिए ईद की मुबारकबाद देना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें...

ऐंड्रॉयड यूजर्स अपनाएं ये तरीका

1. सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें और उस शख्स के चैट विंडो में जाएं जिसे आप मुबारकबाद देना चाहते हैं.
2.मौजूदा स्टिकर्स पैक को ऐक्टिव करने के लिए लेफ्ट साइड में नजर आ रहे स्माइली आइकन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद GIF के बगल में नजर आ रहे स्टिकर्स आइकन पर क्लिक करें.
4. स्टिकर सेक्शन के टॉप राइट में नजर आ रहे '+' पर क्लिक करें.
5. स्क्रॉल डाउन करने के बाद आपको Get more stickers का ऑप्शन नजर आएगा, जिसपर क्लिक करने पर गूगल प्ले स्टोर ओपन हो जाएगा.
6. यहां से ईद स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं.
7. इसके बाद वापस वॉट्सऐप में जाएं और अपने पसंद का स्टिकर सेंड करें.

ऐपल यूजर अपनाएं ये तरीके 

1. अगर आपके पास आईफोन है और आपको किसी ने ईद का स्टिकर भेजा है तो आप इस स्टिकर को favourite मार्क कर सकते हैं.
2. एक बार स्टिकर को फेवरिट मार्क करने के बाद, आईफोन यूजर्स इसे किसी भी कॉन्टेक्ट या फिर ग्रुप में भेज सकते हैं.
3. किसी भी स्टिकर को फेवरिट मार्क करने के लिए आईफोन यूजर्स को उस स्टिकर पर लॉन्ग प्रेस करके ‘*’ऑप्शन पर टैप करना होगा.
4. ऐसा करने के बाद जिसे भी स्टिकर भेजना है उसके विडों को ओपन करें और टेक्स्ट बार में नजर आ रहे स्टिकर्स ऑप्शन पर टैप करें.
5. इसके बाद स्टार आइकन सर्च करें, जहां से आपके सारे फेवरिट मार्क किए हुए स्टिकर्स आपको मिल जाएंगे.
6. यहां से अब अपने पसंद के स्टिकर्स अपने करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ टैप कर शेयर करें.

हमेशा Samsung रहता है आगे, कर रहा 6G की तैयारी

इस दिन Xiaomi Mi 9T होगा लॉन्च

भारत में Mi Power Bank 2i हुआ पेश, Team इंडिया के लिए दिया ये कलर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -