क्या आपका Gmail अकाउंट हैक हो गया है ? ऐसे करें अकाउंट रिकवरी
क्या आपका Gmail अकाउंट हैक हो गया है ? ऐसे करें अकाउंट रिकवरी
Share:

दुनिया में सबसे ज्यादा यूजर वाली गूगल की ई-मेल सर्विस जीमेल जानीमानी इलेक्ट्रॉनिक मेल सर्विसेज में से एक है. ई-मेल सर्विस हैकर्स के निशाने पर 100 करोड़ से ज्यादा यूजर्स वाली यह मेल सर्विस भी रहती है. ऐसे में अगर आपको जीमेल अकाउंट पर किसी भी अजीब ऐक्टिविटी का पता चला हो तो हो सकता है किसी ने आपका अकाउंट हैक किया हो. या फिर अगर आपको साफ तौर पर पता चला हो कि आपका अकाउंट हैक हो है तो घबराने की जरूरत नहीं है. अगर आप हमारे बताये स्टेप फोलो करते है तो आप का जीमेल खाता रिकवर हो जायेगा.

BSNL FTTH VS Airtel V Fiber में से किसका प्लान है यूजर के लिए बेहतर, जानिए

आप अकाउंट रिकवरी पेज पर सबसे पहले जाएं. उसके बाद  अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है, तो दूसरा सिक्यॉरिटी क्वेश्चन चुनें. यहां रिकवरी मेल अड्रेस या फोन नंबर यूज करें. जीमेल दूसरे ईमेल या फोन नंबर पर रिकवरी कोड भेजता है. एक बार रिकवरी कोड रिसीव हो जाने के बाद आप इसको डालकर आगे प्रोसीड कर सकते हैं. विकल्प के तौर पर आप सिक्यॉरिटी क्वेश्चन चुन सकते हैं जो आपने अकाउंट बनाते वक्त सेटअप किए हैं. जीमेल इसके बाद सिक्यॉरिटी चेक करेगा और सिक्यॉरिटी इनफॉर्मेशन चेंज करने का ऑप्शन देगा. इस माध्यम से आप अपने खाते को रिकवर कर सकते है.

iPhone XR की कीमत में हुई भारी गिरावट, अन्य स्मार्टफोन भी है शामिल

जीमेल अकाउंट की मदद से किसी भी हैकर को आपकी बाकी गूगल सर्विसेज का ऐक्सेस करने की क्षमता मिल जाती है. गूगल अकाउंट की मदद से अनऑथराइज्ड पेमेंट ऐक्टिविटी से लेकर गूगल प्ले और यूट्यूब पर भी आपके हेवियर चेंज तक किसी और का आपके अकाउंट में होना खतरनाक हो सकता है. गूगल कई बार खुद मेल करके आपको अलर्ट करता है. ऐसे में अपना अकाउंट सिक्यॉरिटी चेकअप के निर्देश फॉलो करें. गूगल अकाउंट सेफ रखने में यह गूगल सर्विस यूजर्स की मदद करती है. कंपनी ने भी अपने तरह से हैकर अटैक को रोकने के लिए कदम उठाए है.

भारत की 5 सबसे सुरक्षित बजट कारें, ये है खासियत

PUBG कई जगह हुआ बैन, जानिए कारण

Jio vs Vodafone vs Airtel के 100 रु से भी कम के अनलिमिटेड बेनिफिट्स प्लान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -