जानिए कैसे करे लहसुन से कान के दर्द का इलाज
जानिए कैसे करे लहसुन से कान के दर्द का इलाज
Share:

कभी कभी कान में पानी चले जाने या किसी कारण कान के भीतरी भाग में क्षति पहुंचने पर कान में  सूजन हो जाती है.यदि आपके कान में अक्सर दर्द होता है या इतनी तीव्रता से होता है कि आप किसी दूसरी जगह ध्यान नहीं लगा पाते हैं.हम यहाँ कुछ उपाय बता रहे जिन्हें अपना कर आप कान के दर्द से छुटकारा पा सकते है .

आइये जानते है कान के दर्द के इलाज के तरीके -

1-एक भाग आवला और दो भाग हल्दी पानी में मिलाकर सिल पर पीसकर लेप करने से कान की सूजन मिट जाती है.

2-ईसबगोल में प्याज का रस या मेथी मिलाकर आग में भली-भांति पका लें. रस पकने पर एक-दो बूंद कान में टपकाने पर कान की सूजन खत्म हो जाती है.

3-जायफल को पानी के साथ सिल पर घिसकर लगाने पर कान में सूजन नहीं रहती.

4-लहसुन के रस की कुछ बूँदें उस कान में डालें जो दर्द कर रहा हो.लहसुन की एक कली को तिल के तेल के साथ हल्का गरम करें. जब लहसुन तेल में मिश्रित हो जाए तो तेल को अपने कान में डालें.

5-तुलसी या पेपरमिंट का प्रयोग करें: दोनों के लिये आपको रस निकालने की आवश्यकता पड़ेगी. इस प्रक्रिया में उन्हें पीसना और हल्का गरम करना शामिल होता है. पेपरमिंट के तेल को कान के चारो ओर लगाना चाहिए जबकि तुलसी के रस को कान के अन्दर डाला जा सकता है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -