कैसा हो साड़ी का सेलेक्शन
कैसा हो साड़ी का सेलेक्शन
Share:

इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय व अंतर्राष्ट्रीय पहनावों में साड़ी सबसे सेक्सी ऑउटफिट है। बशर्ते इसे कैरी कैसे किया गया है। फिल्मी सितारों को देखकर बिल्कुल वैसे ही साड़ी पहन लेना गलत है क्योंकि साड़ी की असली खूबसूरती तब ही निख़र कर आती है, जब आप उसे अपनी बॉडी व उम्र के हिसाब से पहनती हैं। आइए जानें इससे संबंधित कुछ टिप्स।

टिप्स फॉर स्लिम यंगस्टर्स-

• यंगस्टर्स साड़ी पहनने में दिक्कत महसूस करती हैं, इसलिए उन्हें शिफॉन, जॉर्जेट, नेट फैब्रिक की लाइट वेट साड़ी सिलेक्ट करनी चाहिए।

• यंग लड़कियों पर कैंडी कलर्स, जैसे- ब्राइट पिंक, ऑरेंज, ग्रीन, येलो आदि अच्छे लगते हैं, इसलिए उन्हें ऐसे ही कलर्स का चुनाव करना चाहिए।

• टोंड बॉडी होने पर वो साड़ी के साथ जमकर एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। आप साड़ी के साथ बूस्टियर, हॉल्टर ब्लाउज़, शर्ट, जैकेट, क्रॉप टॉप, बेल्ट, ट्राउज़र, प्रिंटेड पेटीकोट आदि ट्राई कर सकती हैं।

• हैवी वर्कवाली या बहुत ज़्यादा प्रिंटेड साड़ी न पहनें, इससे आप मैच्योर नज़र आएंगी।

यदि आप हैं प्लस साइज़-

• साड़ी मोटापे को छुपा देती है, ऐसे में यदि आप फैट हैं तो साड़ी पहनने से कतराए नहीं। बस बहुत ज़्यादा ट्रांस्परेंट साड़ी पहनने से बचें। शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क की लाइट वेट साड़ी पहने। इन्हें पहनकर आप स्लिम नज़र आएंगी।

• बहुत ज़्यादा हाई व लो नेक वाले ब्लाउज़ पहनने से बचें, इससे अपर बॉडी हैवी नज़र आती है।

• साड़ी को नाभि के बहुत नीचे न पहनें। साड़ी थोड़ा ऊपर पहनने से पेट बड़ा नहीं नज़र आएगा।

• स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनने से परहेज़ करें, इससे आप ज़्यादा मोटी नज़र आएंगी। इसकी बजाय आप केप स्लीव ट्राई कर सकती हैं।

• स्टार्च या मोटे फैब्रिक वाली साड़ी पहनने से बचें। इसके साथ ही बड़े प्रिंट्स व हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी न पहनें।

यदि कम हो हाइट-

• कम हाइट वाली महिलाओं को शार्प कॉन्ट्रास्ट से बचना चाहिए, जैसे रेड के साथ ग्रीन का कॉम्बिनेशन पहनने की बजाय रेड के साथ पिंक का कॉम्बिनेशन चुनें। टोन ऑन टोन शेड चुनने से आप लंबी नज़र आएंगी, लेकिन कॉन्ट्रास्ट कलर सेलेक्ट करने पर आपकी हाइट कम नज़र आएगी।

• बड़े और बोल्ड प्रिंट न पहने, इसके स्थान पर छोटे और डेलिकेट प्रिंट्स को प्रिफर करें।

• हाइट कम होने के साथ-साथ यदि आप मोटी भी हैं तो डार्क कलर की साड़ी पहनें।

• कम हाइट वाली महिलाओं को चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी नहीं पहननी चाहिए, इससे उनकी हाइट और कम नज़र आती है।

जानिए सिल्क की साड़ी पर बनाये कौन सा हेयर स्टाइल

नोटों के साथ अब बाजार में आ गयी है 2000 के नोट वाली साड़ी, गुजरात में है भारी डिमांड

पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन - करियर बनाने के लिए एक बेहतर संस्थान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -